BNMU कैम्पस: वर्ष 2019 में बीपीएससी द्वारा नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों की सेवा संपुष्टि की प्रक्रिया शुरू करने की मांग... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

BNMU कैम्पस: वर्ष 2019 में बीपीएससी द्वारा नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों की सेवा संपुष्टि की प्रक्रिया शुरू करने की मांग...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने कुलसचिव कपिलदेव प्रसाद को आवेदन देकर बिहार लोक सेवा आयोग, पटना की अनुशंसा पर 2019 में नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों की सेवासंपुष्टि की प्रक्रिया शुरु करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC), पटना की अनुशंसा पर वर्ष 2016, 2017 एवं 2018 में विभिन्न विषयों में नियुक्त 51 असिस्टेंट प्रोफेसरों की सेवा फरवरी 2020 में ही संपुष्ट कर दी है। इससे संबंधित अधिसूचना ज्ञापांक- जीएस. (एसवाईएनडी. सीओएमपीएल- 422/19)- 237/20, दिनांक- 15.02. 2020 जारी की जा चुकी है। लेकिन इसके बाद से यह प्रक्रिया रुकी हुई है। इस बीच बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC), पटना की अनुशंसा पर वर्ष 2019 में नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर भी  विश्वविद्यालय सिंडिकेट द्वारा निर्धारित परीक्ष्यमान अवधि (एक वर्ष) पूरी कर चुके  हैं। अतः परीक्ष्यमान अवधि पूरी कर चुके नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों की सेवासंपुष्टि की प्रक्रिया शुरु करने की जरूरत है। उन्होंने मांग किया  कि सेवासंपुष्टि की प्रक्रिया निरंतर जारी रहनी चाहिए।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages