BNMU कैम्पस: पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा का एडमिट कार्ड व प्रोग्राम जारी नहीं होने पर शोधार्थियों ने की बैठक... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020

BNMU कैम्पस: पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा का एडमिट कार्ड व प्रोग्राम जारी नहीं होने पर शोधार्थियों ने की बैठक...


 मधेपुरा/बिहार:  बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के पीएचडी शोधार्थियों  की एक बैठक बीएनएमयू के पुराने परिसर में बुधवार को हुई।  
बैठक में विभिन्न विभागों के शोधार्थियों ने भाग लिया। सबों ने एक स्वर में कहा कि पीएचडी(पैट-2019)  कोर्स वर्क परीक्षा का एडमिट कार्ड व  एग्जाम प्रोग्राम अभी तक जारी नही होने से शोधार्थियों के बीच संशय की स्थिति बनी है।
शोधार्थियों ने कहा कि  6 अक्टूबर 2020 को कुलपति की अध्यक्षता में एग्जामिनेशन बोर्ड की बैठक हुई, जिसमे निर्णय हुआ कि पैट-2019 कोर्स वर्क परीक्षा 19-22 अक्टूबर 2020 के बीच होगी। विभिन्न अखबारों में ये खबर भी छपी थी।
इधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ नवीन कुमार ने  बीसीए, बीएड फर्स्ट ईयर व फाइनल ईयर,   एमएड, पीजी फोर्थ सेमेस्टर  आदि का प्रोग्राम जारी कर दिया है, लेकिन उस लिस्ट में पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा का प्रोग्राम जारी नहीं हुआ है। विश्वविद्यालय के विरोधाभाषी बयान से शोधार्थियों में परीक्षा को लेकर ऊहापोह की स्थिति बन गई है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द शोधार्थियों का  शिष्टमंडल कुलपति से मिलेगा, ओर एडमिट कार्ड व प्रोग्राम जारी करने की मांग करेगा।
बैठक में सौरभ कुमार, माधव कुमार, लक्षमण कुमार, अमरेश कुमार अमर, रंजन कुमार, सारंग तनय, नीतीश कुमार,भूषण, सत्यम, ब्रजभूषण, शंकर आदि मौजूद रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages