मधेपुरा/बिहार: जिले के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज, टीपी कॉलेज कैंपस से मंगलवार की सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर कॉलेज के ही कर्मी की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पीड़ित कर्मी अमित यादव ने सदर थाना मधेपुरा में आवेदन देकर बताया कि मैं नैक मूल्यांकन कार्य के संपादन हेतु डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर टीपी कॉलेज में कार्यरत हूं। हर रोज की तरह मंगलवार को भी कॉलेज अपने ड्यूटी पर नियत समय पर पहुंचा, कॉलेज परिसर में ही ठाकुर प्रसाद प्रतिमा के नजदीक मोटरसाइकिल लगाकर अपने ड्यूटी करने ऑफिस चला गया। जब वो ऑफिस से बाहर आया तो मोटरसाइकिल को खड़ा नहीं पाया । पहले तो मैंने कॉलेज के सभी कर्मचारियों से पूछताछ की, फिर प्रिंसिपल को इसकी जानकारी दी। जब गाड़ी का पता नहीं चला तब मैंने सदर थाना में आवेदन देकर मोटरसाइकिल बरामदी/खोजने की गुहार लगाई।
आपको बता दें कि शहर में मोटरसाइकिल गिरोह बहुत ही सक्रिय हैं, ओर बड़े ही शातिर तरीके से मोटरसाइकिल गायब करते हैं। पिछले दिनों शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप से संध्या के समय एक अपाची मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी, जिसका अब तक सुराग नहीं मिल पाया है।
सूत्र बताते हैं कि टीपी कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त घटना कैद हो चुकी है, जब उसे देखा गया तो ऐसा लगा कि चोर पहले से ठाकुर प्रसाद के प्रतिमा के कैम्पस में लगे फूल के पौधों के पीछे छिपा हुआ था, जैसे ही डाटा एंट्री ऑपरेटर(अमित यादव,गाड़ी मालिक) मोटरसाइकिल लगा के अपने ऑफिस गए ,ताक लगाए चोर फूल के पीछे से निकले और बिना देर किए गाड़ी स्टार्ट किये और टीपी कॉलेज के पीछे वाले गेट से चलते बने। लगता है चोर के पास मास्टर चाभी थी।
मालूम हो कि टीपी कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे कई जगह लगे हुए हैं, गाड़ी चोरी की तस्वीर एक ही कैमरे में कैद हो सकी है। लगता है सीसीटीवी कैमरे उच्च क्वालिटी के नहीं लगे हैं, ओर ना ही ठीक से काम कर रहे हैं।
उक्त घटना कॉलेज कैम्पस में आग की तरह फैल गई, सब स्टाफ अपने गाड़ी पर ध्यान देने लगे, वो आपस मे चर्चा करने लगे हैं कि अब तो कॉलेज में स्टॉफ की गाड़ी भी सुरक्षित नहीं है।
खबर लिखे जाने तक मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चल सका है, ओर ना ही मोटरसाइकिल गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।
14 अक्टूबर 2020 से टीपी कॉलेज में पार्ट वन सत्र 2020-21 में एडमिशन का मेरिट लिस्ट जारी होगा, ऐसे में कॉलेज में भीड़ काफी रहने की संभावना है। सबसे ज्यादे स्टूडेंट्स टीपी कॉलेज में ही अप्लाई किये हैं।
कॉलेज प्रशासन को सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें