मधेपुरा: मेडिकल कॉलेज में 3 सितम्बर तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे एक्सक्यूटिव अस्सिस्टेंट... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

मधेपुरा: मेडिकल कॉलेज में 3 सितम्बर तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे एक्सक्यूटिव अस्सिस्टेंट...

● Sarang Tanay@Madhepura.
              मधेपुरा/बिहार:  बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ  के पत्रांक-61/2020,दिनांक-26.8.2020 एवं जिला इकाई मधेपुरा के पत्रांक-MDP-24,दिनांक-28.8.2020 के आहवान पर पूर्व से लंबित नियमितीकरण व अन्य आधारभूत मांगो को लेकर जिला  के सभी विभागों के कार्यपालक सहायक दिनांक 01-09-2020 से 03-09-2020  तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे, 
लेकिन COVID-19 जैसी वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्याल एवम् अस्पताल मधेपुरा के कार्यपालक सहायक उक्त अवधि में अवकाश पर न जाकर काला बिल्ला लगाकर कार्य करते हुए    संघ को नैतिक समर्थन दे रहे हैं।
 मेडिकल कॉलेज के कार्यपालक सहायक संघ के समन्वयक प्रकाश कुमार ने कहा कि सरकार हम लोगों को सिर्फ ठगने का काम कर रही है। पूर्व से लंबित उनकी  चार मुख्य मांगों को अब तक नहीं माना गया है। इसमें सेवा नियमितीकरण व अशोक चौधरी कमिटि की रिपोर्ट  को लागू करने पर सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है। कार्यपालक सहायकों का कार्य स्थाई प्रकृति का है लेकिन आज भी हम लोग अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे हैं । जिससे हम लोगों के दायित्वों का निर्वहन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।  सरकार अगर हमारी माँगों को पूरी नहीं करेगी तो लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन को तेज किया जाएगा।
 इस अवसर पर   प्रकाश कुमार, आर्यन कुमार , मुकेश ,आनंद, रंजीत, रजनीश, गुड़िया कुमारी,सुदामा कुमारी, मधु, पूजा ,मधुमिता, निशा, सोनी रानी ,सुनील, नेहा ,अनिल कुमार राज ,पल्लवी, रतन ,अर्चना, साक्षी, प्रिया, निधि , बबलू, सोहन, अमरेंद्र सहित अन्य भी थे।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages