उदाकिशुनगंज/मधेपुरा: बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ, बिहार पटना के आवाह्न पर जिले के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक ने तीन दिवसीय सामुहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में पहले दिन सभी कार्यपालक सहायक सरकारी कामकाज को ठप कर उदाकिशुनगंज प्रखंड के मुख्य द्वार पर अपनी मांगों को लेकर धरना बैठ गये, कार्यपालक सहायकों का कहना है कि:
● कार्यपालक सहायकों की कार्य प्रकृति एवं सरकार के महत्त्वकांक्षी योजनाओं में किए जा रहे योगदान पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए हमारी सेवा स्थायी करने की कृपा की जाए।
● सेवा स्थायीकरण होने तक उच्च स्तरीय समिति के अनुशंसाओं को लागू करने हेतु जारी संकल्प संख्या- 3-/एम०-13/2018सा० 12534/2018, दिनांक-17/09/2018 में निहित सभी निर्देशों का अनुपालन कराया जाए।
● सभी नवनियोजित कार्यपालक सहायक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा आयोजित जांच/दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात ही नियोजित हुए हैं जो अपने नियंत्री पदाधिकारी द्वारा आवंटित कार्य सफलता पूर्वक संपादित कर रह रहे हैं फलत: इन्हें बेलट्रोंन द्वारा आयोजित दक्षता परीक्षा उत्तीर्णता की अनिवार्यता (प्रताड़ना) से मुक्त कराया जाए।
● मधेपुरा जिला अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत अस्पतालों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों/खाध एंव उपभोक्ता संरक्षण विभाग अंतर्गत कार्यरत कार्यपालक सहायकों का मानदेय बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी बिहार पटना द्वारा निर्धारित दर से भुगतान कराया जाए। साथ ही अन्य विभागों में भी उक्त निर्धारित दर से ही मानदेय का भुगतान कराया जाए।
इन्हीं सब मांगों को लेकर कार्यपालक सहायक का सामूहिक अवकाश अगले दिन भी जारी रहेगा। जब तक सरकार इनकी मांगों को नहीं मानती है तब तक ये सामुहिक अवकाश जारी रहेगा।
मौके पर वैभव विकास, राजा केशरी, नरेंद्र शर्मा,
अकरम आलम, मणिकांत द्रवे, करिश्मा कुमारी, कुंदन कुमार, मनोज कुमार, राजकुमार, राहुल चौधरी, चांदनी स्वर्णलता, पूजा कुमारी,वरूण शेखर, रिंकी कुमारी,रौशन ठाकुर, सुचिता सोनी, मिथलेश कुमार, धनंजय कुमार आदि मौजूद थे।।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें