BNMU हलचल: NSUI ने पूर्व कुलपति का पुतला फूंका, कहा-उनके कार्यकाल में लिये गए हर निर्णय की उच्चस्तरीय जाँच हो... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 31 अगस्त 2020

BNMU हलचल: NSUI ने पूर्व कुलपति का पुतला फूंका, कहा-उनके कार्यकाल में लिये गए हर निर्णय की उच्चस्तरीय जाँच हो...

 मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय,लालूनगर, मधेपुरा के मेन गेट पर NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में पूर्व कुलपति अवधकिशोर राय का पुतला दहन किया गया ।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि पूर्व कुलपति अवधकिशोर राय का पूरा कार्यकाल अब तक के सबसे अधिक भ्रष्ट और छात्रों के शोषण का दौर रहा है ।
          उन्होंने कहा कि जहाँ एक तरफ UMIS  बड़े पैमाने पर परीक्षा परिणाम को पेंडिंग कर छात्रों का आर्थिक और मानसिक शोषण किया और दूसरी तरफ तमाम तरह के नियुक्तियों और प्रोन्नति में भी अनियमितता बरती गई । जिसके कारण उनके कार्यकाल में किये गए सभी कार्य संदेह के घेरे में है और कई सवाल खड़ा हो रहा है । निशांत यादव ने कहा कि कर्मचारियों के 66 सृजित पदों पर 86 लोगों की नियुक्ति की गई, वही अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति जब कि जा रही थी तब यूजीसी(UGC) के पाँच मापदंडों को सख्ती से लागू  नही किया गया परिणामतः  विश्वविद्यालय आज खुद संशय के घेरे में है ।
यही कारण है कि अतिथि शिक्षकों के मानदेय को आज आये डेढ़ महीने हो चुके है लेकिन विश्वविद्यालय भुगतान नही कर रहा है । उन्होंने कहा कि हमारी माँग है कि पूर्व कुलपति के कार्यकाल में लिये गए हर निर्णय की उच्यस्तरीय(हाई लेवल) जाँच हो अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा । 
वही NSUI छात्रनेता हिमांशु राज ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ और BNMU को लूट का अड्डा नही बनने दिया जाएगा, अगर दोषियों पर जल्द कार्यवाई नही हुई तो उग्र आंदोलन का शंखनाद होगा ।
 NSUI छात्रनेता रमन कुमार और पूर्व राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रभात कुमार मिस्टर ने कहा कि पूर्व कुलपति अपने पूरे कार्यकाल में केवल लंबी-लंबी भाषण देते रहे है लेकिन छात्रों के साथ न्याय नही हुआ, सत्र नियमित नही हुए ।
मौके पर NSUI छात्रनेता अंशु पासवान, नीतीश यादव, अमित यादव, रौशन कुमार, मनीष कुमार, ज्योतिष, प्रशांत आदि मौजूद थे ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages