बिहार का बुहान बना शिव नगरी सिंहेश्वर ! बिहार में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। ऐसे में मधेपुरा के सुप्रसिद्ध शिव नगरी सिंहेश्वर को बुहान बनाने में यहां के अधिकारी जुटे हुए हैं। सिंहेश्वर स्थित मवेशी हाट में मवेशी खरीद बिक्री के लिए 10 हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटी है। इसमें हजारों की संख्या में कोरोना से अत्यधिक प्रभावित दिल्ली, कलकत्ता, यूपी व नेपाल के व्यापारी शामिल है। इस भी में अगर दो चार भी कोरोना
पोजेटिव संक्रमित निकले तो सिंहेश्वर को बुहान बनने से कोई नहीं रोक सकता है। यहां सिंहेश्वर के दुकानदार खुले में चाय, नास्ता और खाना की दुकान खोलते हैं और वहां व्यापारी से सीधा संपर्क होता है। जिसके संपर्क में स्थानीय लोग आ रहे हैं। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है। सिंहेश्वर मवेशी हाट में हजारों की भीड़ जुट रही इससे सभी वाकिफ हैं। हैरत करने वाली बात यह है कि इस भीड़ में किसी के चेहरे पर मास्क नहीं दिख रहा है। मवेशी हाट में सामाजिक दूरी का दूर-दूर तक पालन नहीं हो रहा है। जबकि
कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन और सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति ने सिंहेश्वर मंदिर को पवित्र सावन भादों माह में भक्तों के पूर्णतः बंद करने का निर्णय लिया है। गौर करने वाली बात यह है कि यह हाट सिंहेश्वर मंदिर के अधीन है और समिति को बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद ने सामाजिक दूरी का अक्षरसः पालन करने का निर्देश दिया है। इसके बावजूद अगर मवेशी हाट ने हजारों की भीड़ जुट रही है तो यह प्रशासनिक संलिप्तता को दर्शाता है। हालांकि सोशल मीडिया पर आमलोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें