एडमिशन अलर्ट: 11वीं(इंटर) में ऑनलाइन नामांकन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू,17 जुलाई तक है लास्ट डेट... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 8 जुलाई 2020

एडमिशन अलर्ट: 11वीं(इंटर) में ऑनलाइन नामांकन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू,17 जुलाई तक है लास्ट डेट...

बिहार के सभी कॉलेजों के साथ साथ प्लस टू स्कूलों में 11 वीं (इंटर)में एडमिशन प्रक्रिया आज से शुरू से शुरू हो गई है। मैट्रिक परीक्षा 2020 में कुल 403392 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में, 524217 स्टूडेंट्स सेकंड डिवीजन में तथा 275402 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। इसमें से फर्स्ट और सेकंड डिवीजन वाले अधिकांश स्टूडेंट्स साइंस स्ट्रीम लेकर आगे की पढ़ाई करना चाह रहे हैं।
साइंस है पसंदीदा सब्जेक्ट:  एक्सपर्ट का कहना है कि साइंस सभी का पंसदीदा सब्जेक्ट होता है। अधिकांश स्टूडेंट्स सबसे पहले


साइंस  को ही चुनते हैं। साइंस स्ट्रीम से इंजीनियरिंग, मेडिकल के साथ अन्य सभी क्षेत्रों में कैरियर बना सकते हैं। साइंस के स्टूडेंट्स को आगे चल कर फायदा होता है कि वह ग्रैजुएशन में आर्ट्स या कॉमर्स भी चुन सकते हैं। लेकिन आर्ट्स के स्टूडेंट्स ग्रैजुएशन में साइंस नहीं ले सकते हैं। साइंस सब्जेक्ट में बहुत सारे ऑप्शन व फील्ड  बदलने का ऑप्शन रहता है, लेकिन आर्ट्स में आर्ट्स में यह नहीं हो पाता है।


 भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी, मधेपुरा  के पीआरओ डॉ सुधांशू शेखर कहते हैं कि कोई भी निर्णय लेने से पहले सोच विचार करना चाहिए।
17जुलाई तक है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का डेट: 11 वीं में बीएसईबी की वेबसाइट www. ofssbihar. in पर जाकर एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई 8-17जुलाई तक कर सकते हैं।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages