मधेपुरा/बिहार: बीएनएमयू, मधेपुरा की परीक्षा समिति की बैठक 24 जून बुधवार को कुलपति डाॅ. ज्ञानंजय द्विवेदी की अध्यक्ष में संपन्न हुई। इसमें गत परीक्षा समिति की बैठक संख्या 203 दिनांक 28. 04. 2020 के पारित प्रस्तावों को कुछ संशोधनों के साथ संपुष्ट किया गया।
पीजी जंतु विज्ञान विभाग द्वारा ली गई प्री पीएचडी कोर्स वर्क- 2011 में प्रमोटेड छात्र- छात्राओं के संबंध में आवश्यक निर्णय अगली बैठक में लिया जाएगा। एचओडी जंतु विज्ञान विभाग को अगली बैठक में सभी अभिलेखों एवं आवश्यक नियमावली के साथ आएंगे।
विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि को अनुमोदित किया गया। तदनुसार थर्ड प्रोफेशनल एमबीबीएस पार्ट-1, परीक्षा 2020 (i) के परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि 21 मई, एम. एड. तृतीय सेमेस्टर दिसंबर 2018 के परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि 3 जून और बीएलआईएस प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2019 की
परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि 12 मई को अनुमोदित किया गया।
परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि 12 मई को अनुमोदित किया गया।
इस अवसर पर विज्ञान संकायाध्यक्ष डाॅ. अशोक कुमार यादव, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डाॅ. आर.के.पी. रमण, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डाॅ. लम्बोदर झा, मानविकी संकायाध्यक्ष डाॅ. उषा सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. नवीन कुमार, उप कुलसचिव पंजीयन शशिभूषण उपस्थित थे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें