मधेपुरा/बिहार: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में नैक मूल्यांकन को लेकर एक आवश्यक बैठक गुरूवार को प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें महाविद्यालय के नैक मूल्यांकन हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया गया। साथ ही नैक मूल्यांकन के कार्यों को गति देने पर विचार-विमर्श किया गया।
मालूम हो कि नैक मूल्यांकन को लेकर बीएनएमयू के पूर्व कुलपति भी कई बार केंद्रीय पुस्तकालय के हॉल में बैठक किये थे, ओर यूनिवर्सिटी- कॉलेज को निर्देश भी दिये, इसी कड़ी में
टीपी कॉलेज ने SSR रिपोर्ट भी जमा किया गया, लेकिन नैक (NAAC)के द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया। इस बार सारे खामियां को समय पर दूर करने पर भी गहन विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर डाॅ. राजीव रंजन, डाॅ. उदयकृष्ण, डाॅ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, डाॅ. ए. के. मल्लिक, डाॅ. जवाहर पासवान, डाॅ. वीणा कुमारी, डाॅ. सुधांशु शेखर, दीपक कुमार राणा, गुड्डू कुमार, डाॅ. जावेद अख्तर, डाॅ. अमित कुमार आदि उपस्थित थे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें