मधेपुरा/बिहार: बीएनएमयू कैम्पस में चल रहे बीएड सेशन 2019-21 के स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं हो पाया है। जबकि कई बार स्टूडेंट्स इसे लेकर अपने विभाग को कह चुके हैं। परीक्षा विभाग ने बीएड फर्स्ट ईयर सेशन 2019-21 का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा कर दी है।
बीएनएमयू परीक्षा विभाग द्वारा बीएड फर्स्ट ईयर, सेशन 2019-21 के स्टूडेंट्स का परीक्षा फॉर्म बिना विलम्ब फाइन के 22-30 जून 2020 तक भरा जाना है। स्टूडेंट्स का कहना है कि बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के परीक्षा फॉर्म कैसे भरेंगे।
आज बीएनएमयू बीएड विभाग में फॉर्म भरने व रजिस्ट्रेशन नहीं होने को ले उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टनसिंग की जमकर धज्जियाँ उड़ती दिखी, मानो ऐसा लग रहा था कि कोरोना वायरस का भय है ही नहीं?
जबकि परीक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि COVID-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए S.O.P. के तहत स्टूडेंट्स से परीक्षा फॉर्म भरवाएंगे।
परीक्षा की संभावित डेट 15.07.2020 है।
मालूम हो कि बीएनएमयू हेडक्वार्टर में यह बीएड का पहला सेशन है, जिसमें 92 स्टूडेंट्स नामांकित हैं। इसमें 100 सीट निर्धारित है। राजभवन के गाइड लाइन में नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के द्वारा ली गई कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम लेने के बाद जारी की गई लिस्ट के अनुसार मई-जून 2019 में एडमिशन लिया गया था। 5 जुलाई 2020 से क्लास भी शुरू हुआ।
बीएनएमयू कैम्पस बीएड विभाग में NCTE के मुताबिक जितने शिक्षक होने चाहिए,उतने नहीं है। अगले सेशन से जब नये बैच का एडमिशन होगा तो, अबिलम्ब पर्याप्त मात्रा में शिक्षक चाहिए।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें