जनअधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के BNMU अक्षय अमन कुमार रितेश के अध्यक्षता मे नवनियुक्त कुलपति को नो सूत्री मांगो मे पुर्व के कुलपति डॉ० अवधकिशोर रॉय के कार्यकाल में UMIS पोर्टल लाया गया था जो अपने स्थापना काल से विवादों में रहा चाहे वह ऑनलाइन के बाद मेघसूची में हेराफेरी का मामला किया गया जिसके लिये जनअधिकार छात्र परिषद ने लगातार विश्वविद्यालय में आंदोलन किया लेकिन कुलपति महोदय सिर्फ आश्वासन दे देते रहे वही जाप विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने
नवनियुक्त कुलपति से मांग किया कि तत्काल UMIS पोर्टल को बंद करने की मांग किया । वही U.G P.G में नामांकन अप्लाई फीस कम करने की मांग किया गया । विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी अंगीभूत कॉलेज में तृतीय एवम चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की तत्काल बहाली हो । और पीजी सत्र 2019-20 के नामांकन के जारी मेघसूची में बहुत सारे मधेपुरा के छात्रो का नाम सहरसा कर दिया गया एव सहरसा के छात्रों का नाम मधेपुरा कर दिया जिससे छात्रो को काफी परेशानी होता है हम मांग करते है कि तत्काल
मधेपुरा के छात्रों का नामांकन मधेपुरा ही जो और सहरसा के छात्रों का नामांकन सहरसा में हो । वही विश्वविद्यालय में एकल विन्डो की व्यवस्था जल्द हो । और P.AT 2020 की परीक्षा करवाने की मांग किया गया । विश्वविद्यालय परिसर में शुद्ध पानी पीने की व्यवस्था की जाए। BNMU के अधिसूचना 457/20 के तहत संविदा पर नियुक्त किये गये कर्मी को अविलंब हटाने की मांग
किया गया । वही पूर्व कुलपति अवधकिशोर रॉय के कार्यकाल मार्च 2020 से लेकर मई 2020 तक के सारे लिये गए निर्णय एवम निर्गत आदेशो की समीक्षा कर उसपर खेद पत्र जारी किया जाए।मौके पर जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू,निगम राज,सामन्त यादव,राजू कुमार मन्नु,रौनक,मनीष प्रेम आदि मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें