मधेपुरा: मधेपुरा में मिले एक साथ 15 लोगों कोरोना पॉजिटिव सभी जिले के कुमारखंड पीएचसी में कार्यरत कर्मी बताए जा रहे हैं. इसमें चिकित्सक, एएनएम, सफाई कर्मी, कुक और डाटा इंट्री ऑपरेटर आदि शामिल हैं. इस सूचना के बाद पूरे प्रखंड सहित अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति दूसरे राज्य से आया था, जिसके संपर्क में कुमारखंड पीएचसी का एक कर्मी आ गया था.
जो बाद में पॉजिटिव निकला था. इसके बाद अस्पताल के 24 कर्मियों का सैंपल लिया गया. जिसमें मंगलवार को आई रिपोर्ट में 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस रिपोर्ट में दो डॉक्टर, दो एएनएम सहित अन्य कर्मी शामिल है.
सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों को स्थानीय जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के आइशोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज शुरू हो गया है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है.



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें