मधेपुरा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इलाके को किया सील - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 25 अप्रैल 2020

मधेपुरा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इलाके को किया सील


मधेपुरा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इलाके को किया सील

 बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।  शुक्रवार को मधेपुरा जिला में भी पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। संक्रमित मरीज के घर के आस-पास 3 किलोमीटर के क्षेत्र को पूरी तरह से सील किया जा रहा है। मधेपुरा से सटे जिला के बॉडर को भी सील किया गया । गुरुवार तक जिले में एक भी कोरोना पॉजीटिव केस नहीं आने के कारण लोग राहत की सांस ले रहे थे। अब तक जिले में 119 सेंपल की जांच हो चुकी है। लेकिन शुक्रवार देर शाम बिहारीगंज की एक 46 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी मिलने के बाद से क्षेत्र में खलबली मच गई है। आमलोगों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई है।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले पेट दर्द की शिकायत पर महिला को बिहारीगंज पीएससी ले जाया गया था। लेकिन उसे वहां से उदाकिशुनगंज अस्पताल भेज दिया गया। उदाकिशुनगंज से भी महिला को भागलपुर रेफर कर दिया गया। बाद में हालात में सुधार नहीं होने पर उसे पटना आईजीएमएस भेज दिया गया। आईजीएमएस में जांच के बाद महिला कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अब इलाज के लिए उस महिला को एनएमसीएच भेजे जाने की बात कही जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, महिला का कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। वह एक माध्यमिक स्कूल में रसोइया थी। हाल-फिलहाल में उसके घर का कोई सदस्य बाहर से भी नहीं आया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages