बिहार में नए राशन कार्ड का आवेदन शुरू, आइए जानते हैं कैसे आप बनवा सकते हैं राशन कार्ड | देखे - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 26 अप्रैल 2020

बिहार में नए राशन कार्ड का आवेदन शुरू, आइए जानते हैं कैसे आप बनवा सकते हैं राशन कार्ड | देखे



भले ही इस दौरान बिना राशन कार्ड या दस्तावेजों के ही राशन दिया जा रहा है, लेकिन आम दिनों में ऐसा नहीं होता। आइए जानते हैं कैसे आप  बनवा सकते हैं राशन कार्ड।
देश भर में सरकार की ओर से 80 करोड़ गरीबों को लॉकडाउन के दौरान मुफ्त राशन दिया जा रहा है। अब देश के 19.5 करोड़ परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मुफ्त दाल भी दी जा रही है। अब तक सरकार की ओर से इसके लिए 1 लाख टन दाल रिलीज की गई है, जिन्हें 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में


बांटा जाना है। भले ही इस दौरान बिना राशन कार्ड या दस्तावेजों के ही राशन दिया जा रहा है, लेकिन आम दिनों में ऐसा नहीं होता। 
राशन कार्ड बनवाने के लिए आप चाहें तो कॉमन सर्विस सेंटर भी जा सकते हैं। लेकिन यदि घर बैठे खुद ही इस काम को अंजाम देना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले खाद्य आपूर्ति विभाग के पोर्टल  http://fcp.bih.nic.in/ पर जाना होगा।



ऐप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसमें सभी जरूरी जानकारियां भरें और फिर खाद्य आपूर्ति विभाग के दफ्तर में सौंप दें। यदि आप ग्रामीण इलाके के निवासी हैं तो इस फॉर्म को प्रखंड कार्यालय में जीविका को सौंपें।

एक बात अवश्य ध्यान रखें कि राशन कार्ड का फॉर्म सौंपने के बाद स्लिप लेना न भूलें। कुछ दिनों के बाद आप यह स्लिप लेकर नजदीकी राशन डीलर के पास जा सकते हैं। उसके पास आपका राशन कार्ड आ गया होगा।
बिहार में रहने वालों लोंगो के  लिए जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए। आवेदक के लिए यह जरूरी है कि उसके पास किसी और राज्य का राशन कार्ड न हो। सिर्फ बीपीएल या फिर एक निश्चित आय वाले परिवार ही राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। परिवार के मुखिया के नाम पर यह कार्ड जारी किया जाता है।




राशन कार्ड बनवाने के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी:  राशन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक स्टेटमेंट या पासबुक, आय प्रमाण पत्र, बिजली बिल, गैस कनेक्शन बुक।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages