MADHEPURA:सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 7 मार्च 2020

MADHEPURA:सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन...

◆सारंग तनय@मधेपुरा(बिहार)।
मधेपुरा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 मार्च रोज शनिवार को दिन के 2 बजे  मधेपुरा में "जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल" का उद्धाटन करेंगे। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एवं अपर सचिव ने देर शाम तक मेडिकल कॉलेज का जायजा लेते रहे।जिला प्रशासन व मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने उद्धाटन समारोह कार्यक्रम की सभी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है।
बतातें चलें कि सीएम नीतीश कुमार अपने कई मंत्रियों के साथ 7 मार्च को मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल का उद्धाटन करेंगे। 25 एकड़ क्षेत्र में फैला ये मेडिकल कॉलेज बिहार का सबसे बड़ा  अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस मेडिकल कॉलेज कैम्पस में पाँच हजार लोगों को बैठने के लिए विशाल पंडाल बनाया गया है। 
●781 करोड़ रुपये से बना है हॉस्पिटल:- बीएनएमयू के नए कैम्पस के समीप 25 एकड़ क्षेत्र में 781 करोड़ रुपये की लागत से 500 बेड का बना हॉस्पिटल में 13 बड़े-बड़े ब्लॉक भी बने हैं।इस हॉस्पिटल के शुरू होने से मधेपुरा, सहरसा, सुपौल,पूर्णियां, कटिहार, अररिया, किशनगंज,खगड़िया आदि जिलों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। गरीबी के कारण कम पैसे में अपना बेहतर इलाज नहीं करवा पाने वालों के लिए यह हॉस्पिटल वरदान साबित होगा।
●हॉस्पिटल कैम्पस में बैंक का ब्रांच भी:
     रोगियों की सुविधा के लिए हॉस्पिटल कैम्पस में एसबीआई का ब्रांच भी खोला गया है।
● 100 से अधिक डॉक्टरों ने दिया है योगदान:
   ओपीडी शुरू करने के लिए 100 से अधिक डॉक्टरों को पदस्थापित किया गया है। ऑफिस वर्क को 44 एक्सक्यूटिव अस्सिस्टेंट की बहाली भी हो चुकी है।एएनएम समेत अन्य पदों की बहाली चल रही है।मेडिकल कॉलेज के आस-पास कई दुकानें भी खुलने लगी है।यहाँ ओपीडी शरू होने के बाद कभी भी एमसीआई की टीम आ सकती है,ओर टीम से हरी झंडी मिलने के बाद इसी सेशन से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
       प्रत्येक वार्ड में 50 बेड,6 डायलिसिस यूनिट,AC           ओडिटोरिम भी बन कर तैयार है।
मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल के उद्धाटन में सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, विधि मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव,एससी/एसटी मंत्री भी शामिल होंगे। उद्धाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages