●सारंग तनय@मधेपुरा(बिहार)।
मधेपुरा:बीएनएमयू में सिंडीकेट की बैठक सोमवार को कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें कई मुद्दों पर अहम निर्णय लिया गया। यह बैठक विशेष रूप से 22 फरवरी को आयोजित होने वाले सीनेट की बैठक के संदर्भ में आयोजित की गई थी। इसमें सीनेट की बैठक हेतु अनुमानित व्यय आठ लाख को मंजूरी प्रदान की गई। इसकी कार्यसूची को भी अनुमोदित किया गया। इसमें गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि, गत बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन प्रतिवेदन का अनुमोदन, वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2018-19 के अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2018-19 के वास्तविक आय लेखा प्रतिवेदन के अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2020-21 के वार्षिक बजट के अनुमोदन का प्रस्ताव शामिल है। प्रस्तावित बजट में कुल व्यय 9 अरब 5 करोड़ 65 लाख 12 हजार 542 रूपये और अनुमानित आय एक अरब 63 करोड़ 39 लाख 72 हजार 952 रूपये दर्शाया गया है। तदनुसार सरकार से सात अरब 42 करोड़ 25 लाख 39 हजार 590 रूपये अनुदान की माँग की गई है।
बैठक में अनुशासन समिति,भवन निर्माण समिति, संबंधन एवं नवशिक्षण कार्यक्रम समिति, वेतन निर्धारण समिति, विद्वत परिषद्, पद सृजन, अंतरलीनीकरण एवं सेवा संपुष्टि समिति आदि के कार्यवृत को अनुमोदित किया गया।
◆सेवा संपुष्टि समिति के निर्णय के आलोक में बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा के आलोक में नियुक्त 51 असिस्टेंट प्रोफेसर, जिनकी सेवा एक वर्ष पूरी हो चुकी है, उनकी सेवा संपुष्टि को अनुमोदित किया गया। इनमें विश्वविद्यालय पीजी मुख्यालय के डॉ. शंकर कुमार मिश्रा, डॉ. आनंद कुमार सिंह, असीम राय एवं अमित विश्वकर्मा,
पश्चिमी परिसर, सहरसा के डॉ. अनिल कुमार, रमन कांत चौधरी एवं डॉ. नरेंद्र नाथ झा,
टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा के डॉ. उपेंद्र प्रसाद यादव, अरुण कुमार, डॉ. सुधांशु शेखर, डॉ. विजयाकुमारी, दीपक कुमार राणा, गुड्डू कुमार एवं डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह,
के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज के महेंद्र मंडल, सुशांत कुमार सिंह, डॉ. मोहम्मद अली अहमद मंसूरी, डॉ. विजय कुमार पटेल एवं डॉ. शिवा शर्मा, एच. एस. काॅलेज, उदाकिसुनगंज के डॉ. रणधीर कुमार सिंह, बप्पा अधिकारी एवं अजय कुमार,
एम. एल. टी. काॅलेज, सहरसा के डॉ. संजीव कुमार झा, विनीत शर्मा, डॉ. सुमन कुमार, बलवीर कुमार झा एवं अभिलाषा कुमारी,आर. जे. एम. काॅलेज, सहरसा के डॉ. संगीता सिन्हा, डॉ. अभय कुमार, डॉ. कृष्ण मोहन ठाकुर, पूजा कुमारी, डॉ. प्रत्यक्षा राज एवं डाॅ. प्रीति गुप्ता,
एम. एच. एम. काॅलेज, सोनवर्षा के नंटून पासवान, प्रदीप कुमार राय, डॉ. ओंकार नाथ मिश्रा एवं शशिकांत कुमार,
बी. एस. एस. काॅलेज, सुपौल (चार)- शुभाशीष दास, सुमित कुमार, डॉ. अरुण कुमार सिंह एवं अनामिका यादव,
एल. एन. एम. एस. काॅलेज, वीरपुर (तीन)- विनय कुमार, निहारिका प्रजापति एवं मोहित गुप्ता और
एच. पी. एस. काॅलेज, निर्मली (सात)- डॉ. अतुलेश्वर झा, डाॅ. पंकज कुमार, डॉ. कुमार गूँजेश गुंजन, सुदिप्ता घोष, संतोष कुमार सिंह, डॉ. कृष्णा चौधरी एवं विजय शंकर के नाम शामिल हैं। शीघ्र ही इसकी अधिसूचना भी जारी की जाएगी।
बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा के आलोक में इस विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत इतिहास के 16 शिक्षकों की नियुक्ति एवं पदस्थापन की जारी अधिसूचना को घटनोत्तर अनुमोदन प्रदान किया। इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली, विधान पार्षद डाॅ. संजीव कुमार सिंह, कुलानुशासक डाॅ. अशोक कुमार यादव, डाॅ. रामनरेश सिंह, डाॅ. जवाहर पासवान, डाॅ. के. एस. ओझा, डाॅ. डी. एन. साह, डाॅ. अरूण कुमार, डाॅ. डी. एन. झा, लेफ्टिनेंट गौतम कुमार, कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें