33वी सुशांत स्मृति युवा प्रतियोगिता समापन पर किया प्रतिभा को सम्मानित - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

33वी सुशांत स्मृति युवा प्रतियोगिता समापन पर किया प्रतिभा को सम्मानित

33वी सुशांत स्मृति युवा प्रतियोगिता समापन प्रतिभा को प्रोत्साहित करना प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य होता है सुशांत स्मृति युवा प्रतिभा चयन प्रतियोगिता इस कसौटी पर गत 32 वर्षों
के आयोजन में खड़ा उतरा है सुशांत स्मृति प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण करते हुए भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो डॉ फारुख अली ने उद्द्गार व्यक्त करते हुए कहा रानीपत्ति मुहल्ला स्थित कोशी आईटीआई में अध्यक्षता करते हुए प्रो योगेंद्र नारायण यादव ने इस प्रतियोगिता को इस क्षेत्र की एक बड़ी उपलब्धि बताया। कार्यक्रम संयोजक रंगकर्मी ने बताया कि दो चरणों मे आयोजित प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों के छात्र छात्राओ ने अपनी भागीदारी दी नेताजी सुभाषचंद्र बोस से संबंधित स्थल चित्रकारी में मुस्कान कुमारी प्रथम रिया द्वितीय दिलखुश कुमार तृतीय और सन्नी कुमार और आस्था प्रिया ने उत्साह वर्धक स्थान प्राप्त किया निबंध लेखन में मुस्कान कुमारी प्रथम खुशी कुमारी द्वितीय आर्यन अवस्थी तृतीय और आस्था प्रिया एवं भावना भारती उत्साह वर्धक
स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में गितांशी प्रिया प्रथम लवली कुमारी द्वितीय और उत्कर्ष झा ने तृतिय स्थान प्राप्त किया। सुगम संगीत में शिवाली प्रथम संदीप कुमार यादव द्वितीय और अभिषेक आनंद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अपरिहार्य कारणों से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम स्थगित रखा गया है। 56वी सुशांत जयंती समारोह के अवसर पर महर्षि मेंही ध्यानयोग आश्रम में भव्य सुशांत स्मृति द्वार का उद्दघाटन हुआ इस अवसर पर कामेश्वर बाबा प्रेमदास सुभद्रा देवी एवं बड़ी संख्यां में सत्संग प्रेमी उपस्थित थे आयोजन समिति के सचिव डॉ आलोक कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का मंच संचालन मुन्नी कुमारी ने की जबकि जयंती समारोह का संचालन डॉ विनय कुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर दशरथ प्रसाद सिंह, डॉ अमोल राय ,डॉ सिद्धेश्वर काश्यप, डॉ सुधांशु शेखर, प्रो रीता कुमारी, प्रो कमलकिशोर यादव, प्रो मणिभूषण वर्मा, डॉ ओमप्रकाश ओम, प्रो उग्रनारायण कुमार, सुशील कुमार, मुन्नी कुमारी, पुष्पा कुमारी,कुमारी मनीषा, सिंटू कुमार ,आनंद कुमार ,आशीष कुमार ,प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, ललित , कमलकिशोर, रौशन कुमार, दिलखुश कुमार, हर्षवर्धन सिंह राठौड़, सारण तनय, मनीष , रमेश प्रसाद यादव और अंकेश कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages