●सारंग तनय, मधेपुरा।
मधेपुरा: बीएनएमयू में पठन-पाठन का बेहतर माहौल बन रहा है। विशेषकर स्नातकोत्तर में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ी है। नार्थ कैम्पस कोसी के शांति निकेतन के रूप में विकसित हो रहा है। यह बात बीएनएमयू के कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय ने कही। वे मंगलवार को नार्थ कैम्पस के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण कर रहे थे।
कुलपति ने कहा कि नार्थ कैम्पस में हर ओर हरियाली छा गई है। कई सुंदर पार्क बने हैं। बुधवार को भी सामाजिक विज्ञान संकाय में एक पार्क का उद्घाटन होगा।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन शिक्षण-प्रशिक्षण एवं शोध की गुणवत्ता में सुधार हेतु प्रतिबद्ध है और इसके लिए लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इससे विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल बना है और कक्षा में छात्रों की उपस्थित बढ़ी है।
कुलपति ने सभी विभागों में साढ़े दस बजे से साढ़े तीन बजे तक कक्षाओं का संचालन करने के निदेश दिए। तदनुसार विश्वविद्यालय की बस भी साढ़े दस बजे के पूर्व नार्थ कैम्पस पहुंच जाएगी और साढ़े तीन बजे के बाद ही वहाँ से वापस आएगी।
उन्होंने विभागाध्यक्षों को निदेशित किया कि नियमित रूप से सैद्धान्तिक के साथ-साथ प्रायोगिक कक्षाओं का भी संचालन करें। उन्होंने विभागाध्यक्षों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को निदेशित किया कि बायोमेट्रिक मशीन के साथ-साथ रजिस्टर पर भी हस्ताक्षर करें।
इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ. फारूक़ अली, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डाॅ. लम्बोदर झा, बीएनमुस्टा के महासचिव डाॅ. नरेश कुमार, रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ. कामेश्वर कुमार, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ. मनोरंजन प्रसाद, उप कुलसचिव अकादमिक डाॅ. एम. आई. रहमान, पीआरओ डाॅ. सुधांशु शेखर, डाॅ. विमल सागर, डाॅ. बलराम सिंह, डाॅ. बी. के. दयाल, डाॅ. अबुल फजल, डाॅ. पी. एन. सिंह, डॉ. आनंद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे ।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें