BNMU: सभी अपने कर्म के प्रति रहें समर्पित: डॉ जौहरी... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

BNMU: सभी अपने कर्म के प्रति रहें समर्पित: डॉ जौहरी...

                                      ●एस.तनय ,मधेपुरा ।       मधेपुरा: बीएनएमयू के नार्थ कैम्पस स्थित स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में  राजनीति विज्ञान के निवर्तमान एचओडी सह सोशल साइंस के डीन डॉ एल एच एस जौहरी का विदाई समारोह पॉलिटिकल साइंस के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। इस विदाई समारोह के दौरान   सेमिनार का भी आयोजन किया गया। सेमिनार का टॉपिक- उदयीमान भारत यानि राजिंग इंडिया था। विदाई समारोह के मौके पर डॉ जौहरी ने कहा कि किसी भी सरकारी नौकरी में योगदान एवं विदाई एक अहम पार्ट है, जिससे सभी कर्मी को गुजरना पड़ता है। विदाई एक भावुक पल है, जिससे कई यादें जुड़ी है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने कर्मों के प्रति समर्पित रहना चाहिए। स्टूडेंट्स को हमेशा स्वाध्याय पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। शिक्षक को हमेशा पढ़ाने , नॉन टीचिंग स्टाफ को अपने कार्य का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए, तब ही विभाग ,यूनिवर्सिटी का नाम  दुनिया भर में  ओर अधिक रौशन होगा। मालूम हो कि डॉ एल एच एस जौहरी ने 5 नवम्बर 1982 ई को टीपी कॉलेज, मधेपुरा में असिस्टेन्ट प्रोफेसर के रूप में योगदान किये। टीपी कॉलेज में इन्होंने इग्नू कोडिनेटर, राजनीति विज्ञान विभाग में एचओडी भी रहे। 11 दिसबंर, 2014 को इन्हें टीपी कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया। 2 जनवरी,2018 को  राजनीति विज्ञान विभाग का एचओडी  बीएनएमयू डिपार्टमेंट सह सोशल साइंस का डीन नियुक्त किया गया। रिसर्च स्कॉलर सारंग तनय ने कहा कि डॉ जौहरी सर एक कर्तब्य निष्ट शिक्षक रहे हैं। डिपार्टमेंट एवं यूनिवर्सिटी को उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी, वे हमेशा पठन पाठन का माहौल स्थापित किये।  विदाई समारोह सह सेमिनार में सभी डिपार्टमेंट के एचओडी, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, अतिथि शिक्षक, नॉन टीचिंग स्टाफ़, शोधर्ती, सभी सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। सभी ने उनके कार्यकाल की सराहना की। सबों ने एक स्वर में कहा कि डॉ जौहरी सर सभी को साथ लेकर चलते थे, कोई भी काम को समय पे करने की बात कहते थे। मौके पर डॉ अर्जुन यादव,डॉ शिवबालक प्रसाद,डॉ सुशांत मिश्रा, महेश कु. पिंटू ,प्रो कल्पना मिश्रा, यतेंद्र कुमार मुन्ना, दयानंद, पौद्दार, ई चंद्रहास कु., निखिल आनंद, अजित झा, जयदीप, मोनू, निशा कुमारी, नेहा रानी, नेहा सिंह, सोनू, ज्योतिष, अखिलेश, किरण देवी, बेबी, प्रदीप सहित शोधर्ती एवम  गणमान्य लोग,दर्जनों स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages