● सारंग तनय, मधेपुरा। मधेपुरा: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स यूनियन (AISU) के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के टीपी कॉलेज के सभा भवन में "छात्र विमर्श" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबको शिक्षा, सस्ती शिक्षा, सबको रोजगार, कोसी-सीमांचल से पलायन रोको बिहार सरकार!! विषय पर शिक्षाविद,बुद्धिजीवी, छात्र नेताओं ओर स्टूडेंट्स ने अपनी बातें रखी। इस कार्यक्रम में सेशन लेट रहने, अधिक पैमाने पर रिजल्ट पेंडिंग होने, UMIS पोर्टल का हमेशा विवादों में रहना, 180 दिनों की पढ़ाई की गारंटी देने, प्रवेश, परीक्षा, परिणाम ससमय पर हो,सहित अन्य मुद्दे पर गंभीर विमर्श हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन AISU के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद, बीएनएमयू के सीनेट-सिंडिकेट सदस्य डॉ जवाहर पासवान, AISU के राष्ट्रीय प्रभारी सह मुरलीगंज नगर पंचायत के चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बौआ जी ,पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। बीएनएमयू के सीनेट-सिंडिकेट सदस्य डॉ जवाहर पासवान ने कहा कि वर्तमान समय में स्टूडेंट्स एवं युवाओं के बीच गंभीर समस्या रोजगार की है । AISU के राष्ट्रीय प्रभारी सह मुरलीगंज नगर पंचायत के चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बौआ जी ने कहा कि बिहार की बेहतरी के लिए सबों को एक मंच पर आने की जरूरत है।आज लोकतंत्र एवं संविधान को तार तार कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि इस यूनियन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और रोजगार दिलाने का है।राज्य के सभी यूनिवर्सिटी में इस यूनियन को मजबूत किया जाएगा। विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि यह एक ऐसा संगठन है जो ना किसी पार्टी का है, यह इंडिपेंडेंट है। कार्यक्रम में जिले के सभी प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक/वेब पोर्टल/ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल के मीडिया कर्मियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन AISU के राष्ट्रीय महासचिव ई मुरारी सिंह ने किया। सभागार में बैठे सभी स्टूडेंट्स को शॉल दिया गया। छात्र विमर्श कार्यक्रम में विश्वजीत कुमार पिंटू, बीके आर्यन, संदीप शांडिल्य, गौतम कृष्ण, ध्यानी यादव,सौरभ कुमार, आमोद कु, राहुल, उदय,प्रणव,प्रिंस, सहित हजारों छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।
Post Top Ad
शुक्रवार, 10 जनवरी 2020
Home
MADHEPURA
MADHEPURA:सबको शिक्षा, सस्ती शिक्षा सबको रोजगार!कोसी-सीमांचल से पलायन रोको बिहार सरकार!!...
MADHEPURA:सबको शिक्षा, सस्ती शिक्षा सबको रोजगार!कोसी-सीमांचल से पलायन रोको बिहार सरकार!!...
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
Online hindi news portal


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें