●सारंग तनय, मधेपुरा। मधेपुरा: सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था "प्रांगण रंगमंच" ने अपने दूसरे वर्षगांठ पर स्वैच्छिक रक्त दान किया। सदर अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में प्रांगण रंगमंच से जुड़े 14 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर का शुभारंभ बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद, सिंडीकेट व सीनेट सदस्य डॉ. जवाहर पासवान ने किया। कुलसचिव ने कहा कि रक्तदान महादान है।लोगों के रक्तदान से घायलों, बीमार व्यक्ति को नई जिंदगी मिलती है। रक्तदान से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।उन्होंने प्रांगण रंगमंच के इस कार्यों की सराहना की। कुलसचिव ने संस्था के अध्यक्ष प्रो संजय कुमार परमार सहित सभी सदस्यों और रक्त दाता के सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य के लिए बधाई दी। सिंडीकेट सदस्य डॉ जवाहर पासवान ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता है। लोगों की जिंदगी के लिए रक्त की बहुत जरूरत होती है जो रक्तदाताओं द्वारा पूरी होती है। इस सामाजिक पहल में हम सभी को जुडना चाहिए। ब्लड बैंक के प्रभारी डा राज कुमार पूरी एवं काउंसलर विजय कुमार ने अपनी टीम के साथ रंगकर्मियों का सहयोग किया।संस्था अध्यक्ष संजय कुमार परमार ने अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार केशरी, सचिव अमित आनंद, कार्यकारी सदस्य धीरेन्द्र कुमार निराला, कार्यक्रम प्रभारी शशिप्रभा जयसवाल, दिलखुश कुमार, सारंग तनय, सतीश,अव्यम ओनू, विद्यांशु कुमार, शिवानी अग्रवाल, शिवांगी गुप्ता, लिज़ा मान्या, आशीष मिश्रा मौजूद थे।ब्लड बैंक में रंजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार विवेक, अमरदीप, गरिमा उर्विशा, कृषमोहन, खुशबू आजाद, शशिभूषण कुमार, सौरभ यादव, आशीष कुमार सत्यार्थी, नीरज कुमार शर्मा, दिव्यांशु कुमार, गायक सुनीत साना, अक्षय कुमार, शैबयम शशि ने रक्तदान किया. स्थापना दिवस पर रंगकर्मियों के साथ साथ प्रेरित होकर आमजनों ने भी रक्तदान दिया. अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी राजकुमार पुरी ने प्रांगण रंगमंच के कार्यक्रम पर खुशी जताते कहा कि ऐसे संस्था के आगे आने से खून की उपलब्धता बनी रहेगी और कोई खून की कमी से किसी की मौत नही हो सकेगी. आम लोगों ने भी इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की।।
Post Top Ad
मंगलवार, 31 दिसंबर 2019
MADHEPURA: रक्तदान महादान है : कुलसचिव...
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
Online hindi news portal


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें