सृजन दर्पण के रंगकर्मियों को जिला पधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

सृजन दर्पण के रंगकर्मियों को जिला पधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 'सृजन दर्पण' के रंगकर्मियों के द्वारा संदेशप्रद प्रस्तुति के लिए जिलाधिकारी ने कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनजागरूकता के सहारे लोगों को खतरे का आगाह कराते हुए बेहतर जीवन शैली  अपनाने हेतु प्रेरित करना है। यह काम 'सृजन दर्पण' के रंगकर्मी लगातार कर रहे हैं। कला के सदुपयोग से जागरूकता का काम सहजता से करते रहते हैं। मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय ने कहा कि जिला प्रशासन प्रायोजित कार्यक्रम को रंगकर्मी अपने रंगकर्म द्वारा सहज और प्रभावी ढंग से लोगों में पहुँचाते है। रंगकर्मी बिकाश जी एवं इनकी टीम का काम इस क्षेत्र में होते रहता है। कई बार देखने का मुझे भी अवसर मिला है इसकी प्रस्तुति बेहतरीन और संदेशप्रद रहती है। वही राकेश कुमार मोटरयान निरीक्षक ने कहा कि सड़क सुरक्षा मुहिम को लेकर रंगकर्मी बिकाश कुमार के नेतृत्व में 'यमराज' नाटक का सन्देशमूलक मंचन हुआ इनकी टीम का काम प्रशंसनीय है। लोगों को नाटक के माध्यम से जागरूक करने में सफल रहा।
       सम्मानित होने वालों में युवा रंगकर्मी और निर्देशक बिकाश कुमार, सुशील कुमार, कुमारी मनीषा, पुष्पा कुमारी, अंजली कुमारी, रूपा कुमारी, राखी कुमारी आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages