संपादक- आर. कुमार
बीएन मंडल विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर छात्र संघ के अलग-अलग प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति से मिल कर मांग पत्र सौंपा। पीजी वाणिज्य विभाग के काउंसिल मेंबर सागर कुमार के नेतृत्व में आशिफ वाशी, स्वेता कुमारी, ईशा रानी,ब्रजभूषण कुमार एवं शान्तनु कुमार ने कुलपति को 5सूत्री मांग पत्र सौंपते कहा कि वाणिज्य सहित अन्य विभागों में शिक्षकों की घोर कमी है। वहीं वर्ग में बेंच डेस्क की कमी है।
विभाग में कम से कम 10 कंप्यूटर की व्यवस्था करने, पुस्तकों की कमी को दूर करने, जर्जर क्लास रूम का मरम्मत करवाने एवं स्मार्ट बोर्ड को चालू करवाने की मांग की। वहीं काउंसिल मेंबर माधव कुमार एवं बिट्टू कुमार ने कुलपति से मिल कर 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
मौके पर काउंसिल मेंबरों ने कॉपी मूल्यांकन विषयवार समन्वयक बनाने सहित अन्य मांग रखा ।
बीएन मंडल विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर छात्र संघ के अलग-अलग प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति से मिल कर मांग पत्र सौंपा। पीजी वाणिज्य विभाग के काउंसिल मेंबर सागर कुमार के नेतृत्व में आशिफ वाशी, स्वेता कुमारी, ईशा रानी,ब्रजभूषण कुमार एवं शान्तनु कुमार ने कुलपति को 5सूत्री मांग पत्र सौंपते कहा कि वाणिज्य सहित अन्य विभागों में शिक्षकों की घोर कमी है। वहीं वर्ग में बेंच डेस्क की कमी है।
विभाग में कम से कम 10 कंप्यूटर की व्यवस्था करने, पुस्तकों की कमी को दूर करने, जर्जर क्लास रूम का मरम्मत करवाने एवं स्मार्ट बोर्ड को चालू करवाने की मांग की। वहीं काउंसिल मेंबर माधव कुमार एवं बिट्टू कुमार ने कुलपति से मिल कर 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
मौके पर काउंसिल मेंबरों ने कॉपी मूल्यांकन विषयवार समन्वयक बनाने सहित अन्य मांग रखा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें