पुरैनी प्रखंड में लोहिया स्वच्छ अभियान के क्रियान्वयन को ले टोला सेवक, तालीमी मरकज एवं उत्प्रेरक की बैठक, किया प्रशिक्षित - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 23 जुलाई 2018

पुरैनी प्रखंड में लोहिया स्वच्छ अभियान के क्रियान्वयन को ले टोला सेवक, तालीमी मरकज एवं उत्प्रेरक की बैठक, किया प्रशिक्षित

संपादक- आर. कुमार

पुरैनी प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में लोहिया स्वच्छ अभियान के क्रियान्वयन को लेकर बीडीओ बिरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता टोला सेवक, तालीमी मरकज एवं उत्प्रेरक की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन प्रखंड समन्यवक खुशबू कुमारी ने की। बैठक में सभी पंचायतो के तालीमी मरकज, टोला सेवक, विकास मित्र एंव उत्प्रेरक को शौचालय विहीन घरों में शौचालय निर्माण की जिम्मेदारी दी गई।



मौके पर बीडीओ ने कहा कि प्रखंड को पूरी तरह स्वच्छ बनाने के सबको सहयोग करना होगा। खुले में शौच न केवल बीमारियों को जन्म देता है बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा भी इससे प्रभावित होती है। पुरैनी प्रखंड को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए वार्ड स्तर पर प्रतिनियुक्त कर्मी से समन्वय स्थापित कर  प्रत्येक दिन क्षेत्र भ्रमण का निर्देश दिया गया। लोहिया स्वच्छता अभियान प्रखंड समन्वयक खुशबू कुमारी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर घर में शौचालय का निर्माण कराना है। साथ ही उन्होंने शौचालय निर्माण एवं सरकार से मिलने वाली लाभ के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान प्रशिक्षक सुदर्शन पंडित, दौलत कुमार, नरेंद्र कुमार, सुनील कुमार ने सभी लोगों को स्वच्छता को लेकर प्रशिक्षित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages