कुमारखंड के भतनी बाजार में ताला तोड़ चोरों ने उड़ाई नकदी समेत हजारों का सामान - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 23 जुलाई 2018

कुमारखंड के भतनी बाजार में ताला तोड़ चोरों ने उड़ाई नकदी समेत हजारों का सामान

संपादक- आर. कुमार

कुमारखंड थाना क्षेत्र भतनी ओपी स्थित भतनी बाजार में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों में ताला तोड़कर नगदी सहित हजारों रुपए के समानों की चोरी कर ली। मौके पर पीड़ित पान दुकानदार सुभाष भगत ने बताया कि जब सुबह दुकान खोलने आए तो देखा कि पान दुकान के कटघरे का  ताला टूटा हुआ है।



चोरों ने ताला तोड़कर काउंटर से तीन हजार रुपए के साथ दुकान का अन्य समान गायब कर दिया। वहीं विकास कुमार के किराना जनरल स्टोर की दुकान से भी अज्ञात चोरों ने लगभग 30 हजार का सामान साबुन, अमूल दूध, एक पेटी डाबर अनमोल तेल, शैंपू अन्य सामानों की चोरी की। इसकी सूचना ओपी पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष रविकांत कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर  मामले की जांच की। वहीं ओपीध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित द्वारा आवेदन मिलने पर समुचित कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages