पूर्णियां विश्वविद्यालय के कुलपति के हठधर्मिता के कारण 20 हजार छात्रों का भविष्य लगा दांव पर, परीक्षा देने से होंगे वंचित - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 22 जुलाई 2018

पूर्णियां विश्वविद्यालय के कुलपति के हठधर्मिता के कारण 20 हजार छात्रों का भविष्य लगा दांव पर, परीक्षा देने से होंगे वंचित

संपादक- आर. कुमार

पूर्णिया विश्वविद्यालय की हठधर्मिता के कारण 20 हजार छात्रों का भविष्य दावं पर लग गया है। अब वे 26 जुलाई से डिग्री पार्ट टू व 30 जुलाई से शुरू हो रहे पार्ट थर्ड की परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे। बीएनएमयू ने पूर्णिया विश्वविद्यालय में जमा उन छात्रों का परीक्षा शुल्क शनिवार को 12 बजे तक जमा करने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय ने शाम 4 बजे तक फीस जमा नहीं कराया। इस पर बीएनएमयू ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए छात्रों का एडमिट कार्ड निर्गत नहीं करने का निर्णय लेते हुए परीक्षा संचालन से भी इंकार कर दिया। इस बाबत बीएनएमयू के कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय ने राज्यपाल सह कुलाधिपति के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह को वास्तुस्थिति से अवगत कराते हुए मार्गदर्शन मांगा है।
राज्यपाल सचिवालय को भेजे पत्र में कुलपति ने कहा है कि डिग्री द्वितीय खंड व तृतीय खंड सत्र 2016-18 का परीक्षा फार्म भरने की तिथि 16 जुलाई को ही समाप्त हो चुकी है। इसके बावजूद पूर्णिया विवि अंतर्गत 8 कॉलेजों ने पार्ट टू व 10 कॉलेजों ने पार्ट थर्ड का परीक्षा प्रपत्र सशुल्क अब तक बीएनएमयू में जमा नहीं कराया है। जबकि ऐसे कॉलेजों के प्राचार्यो के द्वारा पूर्णिया विवि में ससमय परीक्षा फीस जमा करा दिया गया है। जो आज तक बीएनएमयू को अप्राप्त है। ऐसी परिस्थिति में इन कॉलेजों के छात्रों का ना तो एडमिट कार्ड जारी हो सकेगा और ना ही परीक्षा का संचालन कर सकेंगे।



कुलपति ने राजभवन से कहा है कि पूर्व घोषित तिथि के अनुसार विवि ने परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली है। लेकिन परीक्षा में पीयू का शुरू से असहयोगात्म रवैया रहा है। जबकि काफी दिनों पहले ही पूर्णिया विवि पूर्णिया को पूरा परीक्षा कार्यक्रम और अन्य सभी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करा दी गई थी। वहीं समय-समय पर पीयू के कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक को हर जानकारियों से अवगत कराते रहे। इसके बावजूद परीक्षा संचालन में पूर्णिया विवि का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है।
राजभवन को मेल के माध्यम से पत्र भेजे जाने के बाद यह तय हो गया कि पूर्णिया विवि अंतर्गत 8 अंगीभूत कॉलेज सहित 10 कॉलेजों के परीक्षार्थियों का परीक्षा अब नहीं हो सकेगा। इन कॉलेजों में नेहरु कॉलेज बहादूरगंज, कटिहार के डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज और एमजेएम कॉलेज के अलावा आरडीएस कॉलेज सालमारी, जीएलएम कॉलेज बनमनखी, आरएल कॉलेज माधवनगर और अररिया कॉलेज अररिया शामिल है। जबकि पार्ट थ्री में उपरोक्त कॉलेज के अलावा मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज ने भी शुल्क आदि जमा नहीं किया है। .

1 टिप्पणी:

Post Bottom Ad

Pages