बीएनएमयू के विभिन्न कॉलेजों में जल्द शुरू होगी बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स की पढाई, छात्रों में जगी आस - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 22 जुलाई 2018

बीएनएमयू के विभिन्न कॉलेजों में जल्द शुरू होगी बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स की पढाई, छात्रों में जगी आस

संपादक- आर. कुमार
बीएन मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में जल्द ही बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स की पढाई शुरू होगी। इस आशय की जानकारी देते हुए मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के संस्थापक प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने कहा कि बिहार में सबसे पहले बीएनएमयू से बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स की पढाई शुरू होने जा रही हैं। सूबे में केवल 4 कॉलेजों को इसकी मान्यता मिली हैं। इसमें एक बिहार विवि से एक और बीएनएमयू के 3 कॉलेज शामिल है। उन्होंने कहा कि बीएनएमयू अंतर्गत बैचलर ऑफ वोकेशनल डिग्री की पढाई की पढाई मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, यूवीके कॉलेज कड़ामा, अनूप लाल कॉलेज त्रिवेणीगंज में शुरू होगी।



इस कोर्स की अवधि एक वर्ष से तीन वर्षो की होगी। इसमें डिप्लोमा और डिग्री दोनों तरह के कोर्स में छात्र नामांकन ले सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह पहला मौका होगा जब हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग सहित एक दर्जन तकनीकि कोर्स की पढाई विश्वविद्यालय द्वारा कराई जाएगी। इसमें शामिल होने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। मौके पर डॉ अशोक कुमार, यूवीके कॉलेज के प्राचार्य डॉ माधवेंद्र झा, जयदेव प्रसाद यादव ने यूजीसी, नई दिल्ली से द्वारा मान्यता मिलने के खुशी में  कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय, प्रोवीसी  डॉ फारूक अली, कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार, सीसीडीसी डॉ. योगेंद्र प्रसाद यादव को धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages