बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा, जाप ने चलाई हस्ताक्षर अभियान - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 25 जून 2018

बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा, जाप ने चलाई हस्ताक्षर अभियान

संपादक- आर. कुमार
बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर जनअधिकार पाटी के द्वारा सोमवार को हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। सांसद कार्यालय में अभियान की शरूआत करते हुए जाप के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अशोक यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने हेतु बिहार के एक करोड़ जनता का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा। सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव ने कहा कि स्थानीय सांसद सह जन अधिकार पार्टी (लो०) के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर पूरे बिहार में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हो चुकी है।




छात्र संघ के विश्विद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम ने कहा कि बिहार भारत का दूसरा सबसे आबादी वाला अत्यंत गरीब राज्य है। राज्य की अधिकांश आबादी समुचित सिंचाई के अभाव में मानसून बाढ़ और सूखे के कारण निम्न उत्पादन वाली खेती पर निर्भर है। इस कारण बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना जरूरी है। छात्र जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि बिहार में आदिवासी समाज की कुल आबादी भी पर्वतीय राज्यों की तुलना में अधिक है ओर इस वजह से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। मौके पर अखिलेश सिंह यादव, बिमल किशोर गौतम, ललटू यादव, अनिल अनल, अजिर बिहारी बाबू, अमरेंद्र यादव, नूतन सिंह, सीताराम यादव, गोपी कृष्ण, भानु प्रताप, दीपक यादव, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान व कार्यालय उपसचीव शैलेन्द्र कुमार यादव, अमन कुमार रीतेश, हिमांशु शेखर, मिथुन यादव,  ई मुरारी कुमार,  सामंत यादव, रामप्रवेश यादव, रोहित सिन्हा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages