बीएनएमयू : स्नातक पार्ट-2 एवं 3 की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने तथा विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति से मिले एबीवीपी कार्यकर्ता - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 25 जून 2018

बीएनएमयू : स्नातक पार्ट-2 एवं 3 की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने तथा विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति से मिले एबीवीपी कार्यकर्ता

संपादक- आर. कुमार
बीएन मंडल विश्वविद्यालय व्याप्त समस्याओं को लेकर अभाविप के शिष्ट मंडल ने कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय से मुलाकात की। मौके पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने कुलपति से डिग्री पार्ट टू एवं पार्ट र्थी की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की। वहीं छात्रों के विभिन्न समस्या से कुलपति को अवगत कराया। अभाविप ने कहा कि कई दिनों तक विश्वविद्यालय व कॉलेजों में कर्मचारियों के हड़ताल के कारण विश्वविद्यालय का सभी कार्य बाधित रहा। इसके कारण छात्र स्नातक पार्ट टू एवं पार्ट थर्ड का परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके थे। हड़ताल समाप्त होने के साथ ही कॉलेजों में छात्रों की भीड़ उमड पड़ी है। कॉलेजों में  काउंटरों की व्यवस्था ठीक नहीं है। पार्ट वन में सैकड़ों छात्रों पेंडिंग रिजल्ट अब तक क्लियर नहीं हो सका है। इससे छात्रों की परेशानी बढ़ रही है।

सांकेतिक तस्वीर


उन्होंने छात्रों की समस्या को देखते हुए कुलपति से बिना विलंब शुल्क के फार्म भरने की तिथि बढ़ाने एवं कॉलेजों में काउंटर की व्यवस्था को सुदृढ करने की मांग की। साथ ही कहा कि छात्रों के पेंडिंग रिजल्ट बनवाने में तेजी लाया जाए। अभाविप की मांग पर संज्ञान लेते हुए कुलपति ने कहा कि छात्रों की परेशानी को देखते हुए परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाने पर विवि बाद में विचार करेगी पहले रिजल्ट पेंडिंग वाले छात्रों की समस्या का समाधान किया जा रहा है। इस मौके  पर विभाग संयोजक रंजन यादव, जिला संयोजक अभिषेक यादव, राजू सनातन, छोटू कुमार यादव, जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत नगर सह मंत्री अमोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages