पूर्णियाँ विश्वविद्यालय,पूर्णियाँ के डी.एस.डब्ल्यू पर लगे आरोपों की जांच हो तथा उनकी बर्खास्तगी हो- अशोक कुमार रजक - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 23 अप्रैल 2018

पूर्णियाँ विश्वविद्यालय,पूर्णियाँ के डी.एस.डब्ल्यू पर लगे आरोपों की जांच हो तथा उनकी बर्खास्तगी हो- अशोक कुमार रजक

23 अप्रैल 2018
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्णियां के थाना चौक स्थित कार्यालय में एससी/एसटी प्रमुख अशोक कुमार रजक के नेतृत्व में पूर्णिया विश्वविद्यालय के डी.एस.डब्लू पर लगे आरोप छात्रसंघ चुनाव एवं विभिन्न कॉलेजों की मूलभूत समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गई ।
                 इस मौके पर प्रांत एससी/एसटी प्रमुख अशोक कुमार रजक ने कहा कि "नवगठित पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णिया के डी.एस.डब्लू पर पद का दुरुपयोग, पैसों का अवैध निकासी एवं अन्य मामलों उनपर पूर्व में आरोप लगे हैं । इस आरोप को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो०(डॉ) राजेश सिंह को प्रथम दृष्टया की जांच करवाने का आदेश जारी करते हुए तत्कालीन प्रभाव से डी.एस.डब्ल्यू प्रो० शब्बीर हुसैन को बर्खास्त कर देना चाहिए चूँकि ऐसे व्यक्ति जिनपर पूर्व में इस तरह के आरोप लगे डी.एस.डब्ल्यू जैसे बड़े औदे पर बैठते हुए वे जांच को प्रभावित कर सकते हैं एवं बचने का अवश्य प्रयास करेंगे । जिससे निष्पक्ष जांच की संभावना कम ही बचेगी । श्री कुमार ने यह भी कहा कि "अतएव श्रीमान् कुलपति महोदय से यही कहना चाहता हूँ कि इस आरोप की उच्च स्तरीय जांच करवाएं तथा तत्कालीन प्रभाव से डी.एस.डब्ल्यू को बर्खास्त करें अन्यथा आने वाले समय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं इस मामले को लेकर व्यापक आंदोलन करेंगे ।"


            वही मौके पर उपस्थित विभाग संयोजक पूर्णिया-कटिहार रवि गुप्ता ने कहा कि "डीएसडब्ल्यू पर पूर्व में जो आरोप लगे हैं इसकी जांच का आदेश पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति को तुरंत देना चाहिए । उन्होंने बताया कि डी.एस.डब्ल्यू पर पद का दुरुपयोग, पैसों का गबन, अवैध निकासी तथा अन्य मामलों में वह आरोपित है ऐसे में नवगठित पूर्णिया के प्रथम डी.एस.डब्लू बनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। कुलपति को निष्पक्ष जांच करवाने से पहले तत्काल प्रभाव से प्रो० शब्बीर हुसैन को बर्खास्त कर देना चाहिए। तभी जांच को प्रभावित करने की पूरी कोशिश होगी । निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है । डीएसडब्ल्यू को जल्द बर्खास्त किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद जल्द चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी ।
इस मौके पर नगरमंत्री आनन्द सिंह,निखिल कुमार,सूरज कुमार वर्मा, राजा कुमार,नूपुर शुभांगी,मधु कुमारी, युवराज मेहता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

Pages