पटना. तेज रफ्तार बस ने पटना में एक युवक की जान ले ली। घटना एग्जिबिशन रोड पर सुबह करीब 6 बजे घटी। एक स्कूटी पर दो युवक सवार थे। बस से टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिरे। स्कूटी चला रहे गौतम का सिर बस के नीचे आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, उसके साथ सफर कर रहे उसके दोस्त यश को भी गंभीर चोटें आई हैं। यश का इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है।
मृतक युवक का नाम गौतम कुमार है। 18 साल का गौतम पटना के ज्ञानदीप स्कूल में बारहवीं का छात्र था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पटना के एग्जीबिशन रोड बिग बाजार के ठीक सामने अपनी स्कूटी से स्कूल जा रहे हैं दो युवकों को बस ने पीछे से टक्कर मार दी। बस पटना से रांची जाने वाली वोल्वो (गाड़ी संख्या BR-11B 4899) थी।
हादसे के बाद उग्र लोगों ने बांस रखकर सड़क जाम कर दिया। काफी देर तक शव सड़क पर पड़ा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाबुझा कर लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।