मधेपुरा में प्लस टू स्कूलों में अगले माह से होगी अतिथि शिक्षकों की बहाली - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 25 अप्रैल 2018

मधेपुरा में प्लस टू स्कूलों में अगले माह से होगी अतिथि शिक्षकों की बहाली

25 अप्रैल 2018
संपादक- आर. कुमार
जिले के प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा
करने के लिए शिक्षा विभाग अगले माह से अतिथिशिक्षकों की बहाली करेगी। अतिथि शिक्षकों को कार्यदिवस के आधार पर मानदेय दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अनुसार जिला के 23 प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की बहाली होगी। शिक्षा विभाग
जिला के सभी प्लस टू स्कूल के एचएम से रिक्तिमांगी है। 135 अतिथि शिक्षकों की बहाली की संभावना है। मालूम हो कि जिला के प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की काफी कमी है।



खासकर विज्ञान के शिक्षकों की कमी के कारण हाईस्कूल के शिक्षक कीक्लास ले रहे हैं। अतिथि शिक्षकों को कार्यदिवस के आधार पर प्रतिदिन 1 हजार रुपए मानदेय मिलने की
संभावना है। ऐसे शिक्षकों की बहाली के लिए स्कूल
स्तर पर स्कूल प्रबंधन समिति करेगी। जिसमें सदस्य
के रूप में स्कूल के अध्यक्ष, विधायक या उसके द्वारा
नामित प्रतिनिधी के अलावा एचएम, जमीन दाता,
सरकारी सेवक, स्कूल के वरीय शिक्षक, अनुसूचित
जाति एवं जनजाति के सदस्य तथा स्कूल के ही किसी
एक छात्र के अभिभावक सदस्य होंगे।

Post Bottom Ad

Pages