बीएनएमयू : 15 दिन के अंदर हो जाएगा सभी रिजल्ट का प्रकाशन, 100 अधिक छात्रों की नहीं मिल रही उत्तरपुस्तिका - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 25 अप्रैल 2018

बीएनएमयू : 15 दिन के अंदर हो जाएगा सभी रिजल्ट का प्रकाशन, 100 अधिक छात्रों की नहीं मिल रही उत्तरपुस्तिका

संपादक- आर. कुमार
बीएनएमयू में महीनों से रिजल्ट घोषित कराने
के लिए दौड़ लगा रहे छात्रों को बड़ी राहत मिली है। बीएनएमयू में 15 दिनों के अंदर सभी पेंडिंग रिजल्ट को घाेषित कर दिया जाएगा। पेंडिंग रिजल्ट की संख्या करीब 21 हजार बतायी जा रही है। इसके लिए विवि ने पेंडिंग
सेल का गठन किया है। पेंडिंग सेल में एक समन्वयक के साथ दो उपकुलसचिव एवं 10 टेबुलेटर को शामिल किया गया है। पेंडिंग सेल विवि में उपलब्ध अभिलेख के आधार पर लंबित परीक्षाफल प्रकाशित करेगी। इससे पहले पेंडिंग रिजल्ट के लिए छात्रों को कॉलेज प्राचार्य से अनुशंसा कराने के बाद आवेदन करना होगा। विवि में 13 सदस्यीय पेंडिंग सेल
का गठन किया गया है। विवि ने पेंडिंग सेल
को 15 दिनों के अंदर रिजल्ट क्लियर करने का
लक्ष्य दिया है।



पार्ट वन में 10 हजार रिजल्ट था पेंडिंग 

इस वर्षडिग्री पार्ट वन में 10 हजार छात्रों का रिजल्ट
पेंडिंग रह गया था। इसमें सबसे अधिक पूर्णिया विवि
अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में नामांकित छात्र थे। पार्ट थर्डमें
9800 छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग रह गया था। पीजी, बीएड,
बीसीए, बीबीए, बायोटेक, मेडिकल, एलएलबी, प्री-लॉ के
करीब 3 हजार से अधिक छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है।

हर दिन सैकड़ों छात्र पहुंचते थे विवि

पेंडिंग रिजल्ट को क्लीयर कराने के लिए हर दिन हजारों
की संख्या में छात्र विवि का चक्कर लगा रहे थे। इसमें
खास कर पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा
एवं सुपौल के छात्रों को विवि के इस निर्णय से राहत मिली
है। क्योंकि अब तक संयुक्त रूप से दोनों विवि की परीक्षा
आयोजित कर परीक्षाफल का प्रकाशन किया गया है।

100 से अधिक छात्रों की नहीं मिल रही उत्तर पुस्तिका 

विवि में पेंडिंग रिजल्ट को क्लियर कराने में एक बड़ी समस्या सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 100 से अधिक
छात्रों की उत्तर पुस्तिका नहीं मिल रही है। जबकि छात्र परीक्षा में उपस्थिति थे और उसका मेमो भी बना हुआ है। हालांकि
विवि इस पर जल्द ही परीक्षा बोर्ड की बैठक बुला कर कोई अंतिम निर्णय लेगी। माना जा रहा है कि जिन छात्रों की उत्तर
पुस्तिका गुम हो गयी है। उसे मूल उपस्थिति पंजी एवं प्रेषण पत्र के आधार पर औसत अंक दिया जा सकता है।

15 दिन में सभी रिजल्ट होंगे प्रकाशित

पेंडिंग रिजल्ट को क्लियर कराने के लिए विवि ने पेंडिंग सेल का गठन किया
गया है। 15 दिनों को अंदर सभी लंबित परीक्षाफल को प्रकाशित कर दिया जाएगा।
विवि प्रशासन इसके लिए प्रयासरत है। -प्रोडॉ अवध किशोर राय, कुलपति, बीएनएमयू

Post Bottom Ad

Pages