बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट 12 मई को आ सकता है। स्टूडेंट्स रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल साइट biharboard.ac.in पर चेक कर सकेंगे।
बोर्ड से छन कर आ रही खबरों के अनुसार, इंटर के तीनों संकाय आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 12 मई को आने की संभावना है। सारे जिलों से पहुंचीं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्त हो चुका है। वहीं स्कैनिंग का काम भी अंतिम चरण में है। इसके साथ ही रिजल्ट प्रोसेसिंग का काम चल रहा है।
इंटर की उत्तर पुस्तिका की स्कैनिंग का काम चेन्नई की एजेंसी मैप्पल और महिमा एजेंसी को दिया गया है। एजेंसी ने स्कैनिंग का काम पूरा कर लिया है। इसके बाद अब रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। मेरिट लिस्ट तैयार किया जा रहा है। वहीं मैट्रिक में पहले ही मूल्यांकन का काम खत्म हो चुका है। स्कैनिंग का काम भी अंतिम चरण में है। हालांकि इंटर के बाद ही मैट्रिक का रिजल्ट एनाउंस किया जाएगा।
Result चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट जान लें
कहां से करें Result चेक
कहां से करें Result चेक
रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर देख सकेंगे। इसके अलावा results.gov.in पर जाकर भी रिजल्ट देखा जा सकता है।