बिशनपुर बाजार में शिवलिंग के स्थापना के साथ ही भगवान गणेश, माता पार्वती, राम, लक्ष्मण व जानकी की प्रतिमा स्थापित - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 21 अप्रैल 2018

बिशनपुर बाजार में शिवलिंग के स्थापना के साथ ही भगवान गणेश, माता पार्वती, राम, लक्ष्मण व जानकी की प्रतिमा स्थापित

संपादक- आर. कुमार
प्रखंड क्षेत्र के  बिशनपुर बाजार स्थित वार्ड नंबर 12 में नवनिर्मित शिव मंदिर में शुक्रवार को शिवलिंग के साथ भगवान गणेश, माता पार्वती, राम, लक्ष्मण व जानकी  की प्रतिमा स्थापित की गई । इससे पहले शिवलिंग स्थापना को लेकर 151 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी। मौके पर जमीन दाता पूर्व फौजी परमेश्वरी मेहता के सौजन्य से शिवलिंग व अन्य  देवी देवताओं की प्रतिमा में विधि-विधान पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा दिया गया। कलश शोभा यात्रा में रंग बिरंगी पितांम्बरी  वस्त्र धारण कर कुंवारी कन्या मंदिर प्रांगण से कलश उठाकर  सुरसर नदी के  भतनी घाट पर पहुंची। वहां कलश में जल भरकर  नगर भ्रमण करते हुए   शिव मंदिर में कलश स्थापना किया गया। कलश शोभायात्रा में मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार अमन,  जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र मंडल, वार्ड सदस्य राम बहादुर साह,  सेवानिवृत्त शिक्षक रामचंद्र मेहता, पृथ्वी मेहता, पूर्व मुखिया जिनसी मेहता, बिंदेश्वरी मेहता,  झबर मेहता,  नरेंद्र मेहता, संतोष कुमार, पप्पू कुमार एवं आयोजन समिति के सदस्य सहित सैकडों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।



हर-हर महादेव के जयघोष से भक्तिमय बना वातावरण
नगर भ्रमण के दौरान कलश यात्रा में दर्जनों बाइक सवार शिव भक्त शामिल थे। कलश यात्रा के साथ-साथ चल रहे युवाओं की टीली जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। इस दौरान हर हर महादेव के जयघोष गांव का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। मौके पर कटिहार के पंडित बमबम झा,  संतोष झा , कमल नाथ झा , विनोद झा , सत्यनारायण झा , शिवनाथ झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ स्थल पर कलश की स्थापना की गई। साथ ही विद्धान पंडितों ने विधिपूर्वक मूर्ति स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी।

Post Bottom Ad

Pages