बिहार संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने सौपा मांग-पत्र - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018

बिहार संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने सौपा मांग-पत्र

संपादक- आर. कुमार
बिहार संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के बीएनएमयू संयोजक अरविंद कुमार यादव, अभय कुमार प्रो गोपाल प्रसाद यादव, शिवशंकर कुमार, डॉ मनोज कुमार ने कुलसचिव को शिक्षकों के सेवा सामांजन संबंधित अधिसूचना जल्द से जल्द निर्गत करने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी 36  वर्षों से महाविद्यालय में काम कर रहे हैं।



लेकिन आज तक हम लोगों के साथ अन्याय नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों के शिक्षकों की सूची विश्वविद्यालय स्तर पर अधिसूचित की जाए। साथ ही अनुदान के लिए विवि सरकार को अनुशंसा भेजे। तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की सेवा भी विश्वविद्यालय स्थाई  करें। विश्वविद्यालय के विभिन्न निकायों एवं विभिन्न कार्यालयों में अनुदानित महाविद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षकों को भी रखा जाए।

Post Bottom Ad

Pages