श्याम राइडर ने एमएसडी एवेंजर्स को 14 रनों से हरा कर हासिल की जीत - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 21 अप्रैल 2018

श्याम राइडर ने एमएसडी एवेंजर्स को 14 रनों से हरा कर हासिल की जीत

संपादक- आर. कुमार
एमपीएल के दूसरे लीग मैच में श्याम राइडर ने बनाए 87 रन

बीएन मंडल स्टेडियम में आयोजित मधेपुरा प्रीमियर लीग के दूसरे लीग मैच में रविवार को श्याम राइडर ने एमएसडी एवेंजर्स को 14 रनों से हरा कर जीत हासिल की। वहीं जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार सिंह, पूर्व खिलाड़ी हरेराम कामती व एमसीए के अध्यक्ष प्रशांत यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। इससे पहले श्याम राइडर के कप्तान महेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्याम राइडर ने बिक्की के 12, मुकेश के 28, नीरज के 14 एवं विकास के 18 रनों के बदौलत सभी विकेट खोकर 87 रन बनाए। वही एमएसडी एवेंजर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रोहित ने 2 विकेट, अनुभव एवं बिट्टू ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी एमएसडी एवेंजर्स के सोनू 12, बदल  6, विकास 11, हिमांशु 13 रन बनाए। निर्धारित ओवर तक टीम 73 रन ही बना सकी। श्याम राइडर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान महेश ने 1 विकेट, संजीत और संजीव ने 3-3 विकेट झटक कर मैच 14 रनों से जीत लिया
मैन ऑफ द मैच बने संजीव
 दूसरे लीग में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संजीव को मिला। इस दौरान  निर्णायक अरविन्द स्टार, अमन श्रीवास्तव, एमपीएल अध्यक्ष अमित कुमार मोनी, रुजा एनर्जी के आशीष सोना, संयोजक, कुणाल कृष्ण, गुलजार कुमार, श्वेतांशु पार्थ सार्थी, अमरनाथ, अमित,  कमेंट्रेटर के रूप में  गणेश शंकर विद्यार्थी, अश्मित और मोमिन मौजूद थे। वहीं स्कोरर की भूमिका अमृत राज, विशाल व अर्पित ने निभायी।



बीएन मंडल स्टेडियम में चल रहे रात्री क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट एमपीएल में पहला लीग मैच एमएसडी एवेंजर्स बनाम मधेपुरा सुपरकिंग के बीच खेला गया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार सिंह , भूतपूर्व खिलाड़ी हरेराम कामती व एमसीए के अध्यक्ष प्रशांत यादव ने  राष्ट्रगान के साथ मैच का उद्घाटन किया। मौके पर निर्णायक अरविंद स्टार एवं अनिल गुप्ता ने टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान को आमंत्रित किया और टॉस उछाला। सुपरकिंग के कप्तान अमित आनंद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। राजेश सिंह के 40 रन, अमित आनंद के 32 रन और सन्नी के 16 रनों की मदद से सुपर किंग ने 107 रन बनाए। वहीं एमएसडी एवेंजर्स की तरफ से रोहित ने 3 विकेट, अनुभव ने 2 विकेट एवं नविन व बिट्टू ने 1-1 विकेट हासिल किया। जवाब में खेलने उतरी एमएसडी एवेंजर्स ने 5 विकेट गवां कर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह एमएसडी एवेंजर्स ने सुपरकिंग को 5 विकेट से हरा कर एमपीएल सजीन- 2 का पहला लीग मैच जीत लिया। इस अवसर पर एम सी ए के अध्यक्ष प्रशांत यादव, एमपीएल अध्यक्ष अमित कुमार मोनी, रुजा एनर्जी के आशीष सोना,  संयोजक, कुणाल कृष्ण, गुलजार कुमार, श्वेतांशु पार्थ सार्थी, अमरनाथ, अमित सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Post Bottom Ad

Pages