बीएनएमयू में मई के प्रथम सप्ताह में होगा छात्र संघ सेंट्रल पैनल का चुनाव - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 21 अप्रैल 2018

बीएनएमयू में मई के प्रथम सप्ताह में होगा छात्र संघ सेंट्रल पैनल का चुनाव

संपादक- आर. कुमार
बीएन मंडल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रेक्षा गृह में शुक्रवार को पीजी संकाय एवं कॉलेजों के नवनिर्वाचित काउंसिल मेंबरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव मई के प्रथम सप्ताह में कराया जाएगा। इसमें विश्वविद्यालय अंतर्गत तीन जिला मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल के महाविद्यालयों में चुने गए काउंसिल मेंबर भाग लेंगे। साथ ही बताया गया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्राधीन महाविद्यालयों के काउंसिल मेंबर इसमें शामिल नहीं होंगे। बीएनएमयू व पीयू में सेंट्रल पैनल का चुनाव अलग-अलग होगा। इससे पहले बैठक की अध्यक्षता करते हुए छात्र संघ के संरक्षक सह कुलपति प्रो डॉ. अवध किशोर राय ने कहा कि विवि प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं त्रूटिरहित चुनाव कराने हेतु प्रतिबद्ध है। छात्र संघ चुनाव से विश्वविद्यालय विकास में मदद मिलेगी। ये प्रतिनिधि विश्वविद्यालय की ताकत हैं। इनके सहयोग से विश्वविद्यालय की दिशा एवं दशा बदलेगी।  चुनाव समिति के अध्यक्ष प्रतिकुलपति डॉ. फारूक अली ने कहा कि छात्र संघ चुनाव से युवाओं में लोकतंत्रिक भावना का विकास होगा। बैठक का संचालन मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन टीपी कॉलेज के काउंसिल मेंबर दिलीप कुमार दिल एवं सोनु कुमार ने किया।



विश्वविद्यालय का विकास ही एकमात्र उद्देश्य: वीसी
कुलपति ने कहा कि वे किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हुए नहीं हैं। वे स्टूडेंट फ्रेंडली हैं और उनके पास सभी स्टूडेंट का स्वागत है। उनके लिए सभी छात्र बराबर हैं। छात्रों के हितों का संरक्षण और विश्वविद्यालय का विकास ही  उनका एकमात्र उद्देश्य है। बैठक में सीसीडीसी सह डीएसडब्लू डॉ. योगेन्द्र प्रसाद यादव, केंद्रीय पुस्तकालय के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ अशोक कुमार एवं पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर उपस्थित थे।

छात्र संघ चुनाव में देरी मंजूर नहीं: काउंसिल मेंबर
बैठक के दौरान टीपी कॉलेज के काउंसिल मेंटर दिलीप कुमार दिल ने कहा कि  राजभवन के निर्देशानुसार 31 मार्च तक सेंट्रल पैनल का छात्र संघ चुना हो जाना था। अब छात्र संघ चुनाव देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विवि प्रशासन जल्द से जल्द निष्पक्ष तरीके से छात्र संघ चुनाव कराए।

Post Bottom Ad

Pages