नेहालपट्टी ने केपीएल ट्रॉफी पर जमाया कब्जा, विजता टीम को 31 हजार, उपविजेता को मिला 21 हजार का पुरस्कार - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018

नेहालपट्टी ने केपीएल ट्रॉफी पर जमाया कब्जा, विजता टीम को 31 हजार, उपविजेता को मिला 21 हजार का पुरस्कार

संपादक- आर. कुमार
बीएन मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत टीपी कॉलेज मधेपुरा के खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट के महाकुंभ कोसी प्रीमियर लीग सीजन- 2 का शानदार समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में नेहालपट्‌टी ने महुआ को 8 विकेट से हरा कर केपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मौके पर विजेता टीम को ₹31 हजार व उपविजेता को  ₹21 रुपए का इनाम प्रदान किया गया। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महुआ फाइटर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 119 रन बनाए। इसमें बिट्टू ने 45 गेंद पर 30 रन, गौरव ने 11 गेंद पर 7 रन, सरोज ने 15 गेंद पर 13 रनों की पारी खेली। वहीं नेहालपट्टी के भविष्य ने 3 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेहालपट्टी की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 2 विकेट खोकर 15 ओवर में ही मैच जीत लिया। नेहालपट्‌टी की तरफ से राघव ने 22 गेंद पर 10 रन और पिंटू ने 46 गेंद पर शतक लगाते हुए धूंआधार108 रन बना डाला।



आयोजन समिति के अध्यक्ष पृथ्वीराज यदुवंशी की अध्यक्षता में समापन समारोह को संबोधित करते हुए  व्यवहार न्यायालय के एडीजे प्रथम रमन कुमार ने कहा कि केपीएल कोसी के खेल प्रेमी युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। एसपी कुमार आशीष ने कहा कि केपीएल आयोजन समिति ने नाइट क्रिकेट का शानदार आयोजन किया है। इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। एएसपी राजेश कुमार ने कहा कि खेल का बेहतरीन आयोजन किया गया।

समापन समारोह में विजेता व उपविजेता टीम को मुरलीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बोआ यादव ने ट्राफी प्रदान किया। वहीं ट्रस्ट की ओर से मुख्य पार्षद ने विजेता टीम को 31 हजार एवं उपविजेता टीम को 21 हजार का चेक इनाम स्वरूप दिया। इस दौरान एसीजेएम प्रथम दशरथ मिश्रा, एसीजेएम नवीन कुमार ठाकुर एवं अतुल कुमार ठाकुर, सदर तेज प्रताप सिंह, एसडीजेएम अनूप सिंह एवं प्रमोद कुमार ने भी आयोजकों एवं खिलाड़ियों को प्रात्साहित किया।

Post Bottom Ad

Pages