25 अप्रैल को डीएस कॉलेज कटिहार में होगा छात्र संघ का चुनाव, बीएनएमयू ही कराएगी चुनाव - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018

25 अप्रैल को डीएस कॉलेज कटिहार में होगा छात्र संघ का चुनाव, बीएनएमयू ही कराएगी चुनाव

संपादक- आर. कुमार
पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत डीएस कॉलेज कटिहार में 25 अप्रैल को छात्र संघ का चुनाव कराया जाएगा। राजभवन के निर्देशानुसार डीएस कॉलेज कटिहार में चुनाव बीएनएमयू को कराना है। इस आलोक में विवि ने चुनाव की तिथि निर्धारित कर दी है। साथ ही विवि ने चुनाव के लिए विभागाध्यक्ष डॉ आरकेपी रमन,  डॉ के पी यादव प्रधानाचार्य एमएलटी कॉलेज सहरसा, डॉ राजीव सिन्हा प्रधानाचार्य पार्वती विज्ञान कॉलेज मधेपुरा एवं डॉ प्रभुनाथ सिंह स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।



इस संबंध में विवि ने पर्यवेक्षकों को पत्र जारी करते हुए कहा है कि डी एस कॉलेज कटिहार में 25 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से दोपहल 2:00 बजे तक मतदान और 3:00 बजे से मतगणना, परिणाम घोषणा एवं प्रमाण पत्र वितरण का चुनाव कार्यक्रम निर्धारित है। उक्त केंद्र पर मतदान, मतगणना एवं अन्य चुनाव कार्यों के पर्यवेक्षक हेतु आपको प्रतिनियुक्त किया गया है। पर्यवेक्षक को निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण चुनाव संचालन के लिए निर्देशित करते हुए कहा गया है कि मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान की संपूर्ण विवरणी पर्यवेक्षक प्रतिवेदन मोबाइल नंबर 94716 73751 और 99 346 29 245 पर भेजें। साथ ही सूचनाओं एवं प्रतिवेदनों की मूल प्रति केंद्रीय चुनाव कार्यालय में हस्तगत कराएं।

Post Bottom Ad

Pages