मधेपुरा में मजनुओं पर पुलिस प्रसाशन शख्त, 23 मनचले हिरासत में पढिये पूरी खबर - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018

मधेपुरा में मजनुओं पर पुलिस प्रसाशन शख्त, 23 मनचले हिरासत में पढिये पूरी खबर

संपादक- आर. कुमार
महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिक सख्त हो गई है। कोचिंग व शिक्षण संस्थानाें में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी व अभद्र टिप्पणी करने वाले मनचलों की अब खैर नहीं है। पुलिस एेसे मजनुओं पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन पिंक ब्रिगेड का गठन कर चुकी है। गुरुवार कोजिला मुख्यालय के विभिन्न कोचिंग व शिक्षण संस्थानों के इर्द-गिर्द बिना काम के मंडरा रहे 23 मनचलों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद उनके अभिभावकों को बुलाकर उनसे शपथ पत्र बनाया गया जिसके बाद उसे थाना से मुक्त
कर दिया गया। जानकारी एसपी कुमार आशीष ने गुरुवार को सदर थाना में पत्रकारों को दी। एसपी ने कहा कि जिले के शहरी क्षेत्रोंसे सूचना मिल रही है कि कोचिंग अथवा विद्यालय जा रही छात्राओं से छेड़खानी की जा रही है। इतना ही नहीं बिना काम के कोचिंग व स्कूल जाने के रास्ते पर खड़े मनचले
छात्राओं को देखकर अभद्र टिप्पणी करते हैं जिसके कारण छात्राओं को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है। छात्राओं काे इसी असुरक्षा से मुक्ति दिलाने के लिए ऑपरेशन पिंक ब्रिगेड का गठन किया गया है।



महिला थाना के थानाध्यक्ष
के नेतृत्व में टीम गठित

एसपी ने कहा कि महिला थानाध्यक्ष ललितेश्वर
पांडेय के नेतृत्व में पिंक ब्रिगेड का गठन किया गया है। इस टीम मेंंमहिला दारोगा प्रमिला, महिला थाना में प्रतिनियुक्त सशस्त्र महिला पुलिस तथा दो पुरुष सिपाही को शामिल किया गया है। टीम को निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन की गयी कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर एएसपी राजेश कुमार के पास समर्पित करें। टीम को गश्ती के लिए महिला
थाना की जिप्सी देने का निर्देश दिया गया है। जिप्सी
में वितंतु सेट लगाया जायेगा तथा गश्ती के दौरान वह
चालू रहेगा। वितंतु पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है
कि वे सारी सूचना एएसपी तथा थानाध्यक्ष को उपलब्ध
कराते रहेंगे ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

शपथ पत्र लेकर मुक्त किये गए मनचले

गश्ती के दौरान पकड़ाये 23 मनचलों को हिरासत में लेकर
सदर थाना लाया गया। इसकी सूचना देकर उसके अभिभावक
को बुलाया गया। पुलिस ने चेतावनी देते हुए मनचलों तथा
उनके अभिभावकों से शपथ पत्र लेकर उन्हें मुक्त कर दिया।
मनचलों को यह भी हिदायत दी गयी कि अगर दोबारा किसी
भी छेड़खानी मामले में पकड़ा जाएगा तो सख्त कार्रवाई की
जायेगी।

Post Bottom Ad

Pages