प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लगा एलपीजी पंचायत, 100 महिलाओं के बीच किया गया गैस चूल्हा व सिलिंडर का वितरण - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 21 अप्रैल 2018

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लगा एलपीजी पंचायत, 100 महिलाओं के बीच किया गया गैस चूल्हा व सिलिंडर का वितरण

संपादक- आर. कुमार
सदर प्रखंड के बीपी मंडल ग्राम मूरहो में शु्रवार को एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीण महिलाओं कॊ गैस चूल्हे की उपयोगिता के साथ-साथ प्रयोग की विधि बतायी गयी। वहीं प्रधान मंत्री उज्जवला योजना की   विस्तरित जानकारी लोगों को दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनीन्द्र कुमार मंडल उर्फ ओम बाबू ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में इस योजना कॊ मिल का पत्थर बताया ।उन्होंने कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं कॊ सशक्त बनाने के लिये यह महत्वपूर्ण क़दम उठाया है । पहले 5 करोड़ अब और 3 करोड़ महिलाओं कॊ मुफ्त गैस चूल्हा सिलिंडर उपलब्ध कराने की इस योजना की अन्य राष्ट्रों ने भी प्रशंसा की है। मौके पर पूर्व विधायक ने 100 महिलाओं के बीच गैस चूल्हा और सिलिंडर वितरित किया। कार्यक्रम का  मंच संचालन माहताब अहमद ने किया। मौके पर गणेश कुमार दास, मिथिलेश कुमार, मिथुन कुमार, मणी रतन, रविंद्र कुमार राय, जयप्रकाश, पंकज कुमार, मनोज साह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष मौजूद थे।



भारत गैस के वितरक योगेन्द्र गैस एजेंसी के संजय जायसवाल ने एलपीजी पंचायत में ग्रामीण महिलाओं कॊ इस योजना के तहत मुफ्त में गैस प्राप्त करने की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि अब विस्तारित प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के तहत न सिर्फ सामाजिक और आर्थिक जनगणना सूचीबद्ध महिला बल्कि सभी ग्रामीण आवास योजना की लाभुक, अंत्योदय लाभुक, अत्यंत पिछड़ी जाति आदि कॊ भी इस योजना का लाभुक बनाया जाना है । इसके लिए उन्हें प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि मूरहो में आयोजित पंचायत में सैकड़ो महिलायें अब तक आवेदन दे चुकी है ।

Post Bottom Ad

Pages