विकास कुमार
भूपेंद्र नारायण मंडल स्टेडियम में खेले जा रहे जिला क्रिकेट लीग के चौथे दिन आज मधेपुरा सुपर किंग्स बनाम H.P 28 स्पोर्ट्स फाउंडेशन के बीच मैच खेला गया। जिसमें टॉस H.P 28 के कप्तान रोशन आनंद ने जीता और पहले बल्लेवाजी करते हुए अमन साह के धमाकेदार 103 और कपिल के धुंआधार 56 रन की बदौलत निर्धारित 30 ओवर में 244 रन बनाए,कप्तान राजेश यादव ने किफ़ायती गेंदवाजी करते हुए 2 विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी M.S.K ने अपने सभी विकेट खोकर 24.1 ओवर में 177 रन बनाए जिसमें कप्तान राजेश यादव ने 16 अभिनव ने 27 प्रतीक ने 24 और केशव ने 21 रन का योगदान किया। सागर ने अपने टीम के लिए 4 विकेट लिए।आज के मैच का मुख्य आकर्षण अमन साह के शतक और कपिल की धुंआधार अर्द्धशतक रहा।आयोजन समिति के सचिव अनिल गुप्ता ने जानकारी दी कि शनिवार का मुकाबला एलेवन स्टार सिंघेस्वर बनाम अजहर एलेवन के बीच खेला जाएगा।
भूपेंद्र नारायण मंडल स्टेडियम में खेले जा रहे जिला क्रिकेट लीग के चौथे दिन आज मधेपुरा सुपर किंग्स बनाम H.P 28 स्पोर्ट्स फाउंडेशन के बीच मैच खेला गया। जिसमें टॉस H.P 28 के कप्तान रोशन आनंद ने जीता और पहले बल्लेवाजी करते हुए अमन साह के धमाकेदार 103 और कपिल के धुंआधार 56 रन की बदौलत निर्धारित 30 ओवर में 244 रन बनाए,कप्तान राजेश यादव ने किफ़ायती गेंदवाजी करते हुए 2 विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी M.S.K ने अपने सभी विकेट खोकर 24.1 ओवर में 177 रन बनाए जिसमें कप्तान राजेश यादव ने 16 अभिनव ने 27 प्रतीक ने 24 और केशव ने 21 रन का योगदान किया। सागर ने अपने टीम के लिए 4 विकेट लिए।आज के मैच का मुख्य आकर्षण अमन साह के शतक और कपिल की धुंआधार अर्द्धशतक रहा।आयोजन समिति के सचिव अनिल गुप्ता ने जानकारी दी कि शनिवार का मुकाबला एलेवन स्टार सिंघेस्वर बनाम अजहर एलेवन के बीच खेला जाएगा।