आर.एल.काॅलेज माधवनगर में छात्रों का कुव्यवस्था के खिलाफ हंगामा - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 9 दिसंबर 2017

आर.एल.काॅलेज माधवनगर में छात्रों का कुव्यवस्था के खिलाफ हंगामा

अभिषेक जी-
पूर्णिया जिले के आर एल काॅलेज माधवनगर भवानीपुर में छात्रों के साथ कुछ काॅलेज कर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है, जो बेहद शर्मनाक एवं अशोभनीय है । जिसके कारण काॅलेज में अव्यवस्था फैली है। जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कड़ी निंदा एवं विरोध करता है । 12वीं के परीक्षा फार्म भरने में छात्रों काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । छात्र विभिन्न आरोप लगा रहे थे । जिसमे मुख्यरूप से-
1. तय फीस से अधिक रूपया ले रहे हैं ।
2. एससी, एसटी एवं बीसी वन को बोर्ड द्वारा घोषित फीस में छूट नही दिया जा रहा है ।
3. भीड़ में घूस लेकर फार्म जमा ले रहे हैं ।
4.लड़कियों के विशेष सुविधा के नाम पर दो दिन से लड़कों का फार्म जमा रखकर दौड़ा रहे हैं ।



छात्रों के साथ कुछ शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी ऐसे अभद्र व्यवहार या टिप्पणी कर रहे थे, जिससे छात्र भड़क जाये । हुआ भी वही उग्र छात्रों की भीड़ हंगामे पर उतर आये। देखते ही देखते काॅलेज रणक्षेत्र में तब्दील हो गया और तोड़ - फोड़ शुरू हो गया ।

मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश सह मंत्री शशिशेखर कुमार एवं जानकीनगर विस्तार केन्द्र के नगर मंत्री अभिषेक आनन्द प्राचार्या डा. दिपाली मंडल से मिलने आये हुए थे। हंगामे को देखकर भौचक रह गये । दोनों ने तत्काल छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास किया । छात्रों की समस्याओं को लेकर पाँच छात्रों के शिष्टमंडल के साथ प्राचार्या मिलने जैसे ही आगे बढ़े कुछ काॅलेज कर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार एवं टिप्पणी किया जाने लगा । बात इतना बढ़ा कि प्राचार्या को हस्तक्षेप करना पड़ा। फिर बैठकर बात किया गया । तत्काल प्राचार्या डा. दिपाली मंडल द्वारा बहुत हद तक व्यवस्था में सुधार का अश्वासन देकर उग्र छात्रों को शांत किया गया ।

Post Bottom Ad

Pages