छात्र राष्ट्रीय जनता दल द्वारा मधेपुरा जिले में संगठन विस्तार करते हुए दीपक यादव को आलमनगर का प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
छात्र राजद मधेपुरा के जिलाध्यक्ष रितेश कुमार यादव ने ने बताया कि छात्र राजद छात्र संघ चुनाव सहित संगठन की विभिन्न कार्यक्रम व आयाम के साथ पुणे जिले भर में छात्रों को छात्र राजद से जुड़ने का प्रयास कर रही है इसी कड़ी में आलमनगर प्रखंड राजद अध्यक्ष दीपक यादव को बनाया गया है ।
छात्र राजद नेता सोनू यादव ने कहा कि छात्र राजद का विस्तार पंचायत स्तर तक करते हुए चुनाव की तैयारी पर ध्यान देना है और छात्र राजद पूरी मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगी एवम् जीत दर्ज करेगी ।
मौके पर छात्र राजद के जिला प्रधान महासचिव रुपेश यादव, जयकांत जी, ललटू यादव, हिमांशु, प्रणव, गुलशन, रवीन आदि उपस्थित थे।
छात्र राजद मधेपुरा के जिलाध्यक्ष रितेश कुमार यादव ने ने बताया कि छात्र राजद छात्र संघ चुनाव सहित संगठन की विभिन्न कार्यक्रम व आयाम के साथ पुणे जिले भर में छात्रों को छात्र राजद से जुड़ने का प्रयास कर रही है इसी कड़ी में आलमनगर प्रखंड राजद अध्यक्ष दीपक यादव को बनाया गया है ।
छात्र राजद नेता सोनू यादव ने कहा कि छात्र राजद का विस्तार पंचायत स्तर तक करते हुए चुनाव की तैयारी पर ध्यान देना है और छात्र राजद पूरी मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगी एवम् जीत दर्ज करेगी ।
मौके पर छात्र राजद के जिला प्रधान महासचिव रुपेश यादव, जयकांत जी, ललटू यादव, हिमांशु, प्रणव, गुलशन, रवीन आदि उपस्थित थे।