शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने पर कार्यकर्ताओं ने रोक दिया ट्रेन - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 5 दिसंबर 2017

शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने पर कार्यकर्ताओं ने रोक दिया ट्रेन

मोहम्मद मेराज आलम
आज अहले सुबह जनता दल यूनाइटेड शरद गुट के नेताओं ने पूर्णिया से सहरसा आ रही पैसेंजर ट्रेन को लगभग 40 मिनट रोक कर विरोध प्रदर्शन किया । कार्यकर्ताओं का कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शरद यादव के राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने का अनुशंसा को सभापति ने केंद्र सरकार के दबाव में माननीय श्री शरद यादव एवं नेता अली अनवर के सदस्यता को समाप्त क्या जो न्याय संगत नहीं है । शरद यादव जदयू के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं वह भारत के सर्वश्रेष्ठ सांसद का खिताब हासिल कर चुके हैं ।



श्री शरद यादव देश के लाचार बेबस शोषित, पीड़ित की लड़ाई को बुलंदी से आवाज देने का कार्य किया उन्होंने बिहार में महागठबंधन बनाकर 5 सालों के लिए वोट मांगा था लेकिन बिहार के तथाकथित मुख्यमंत्री ने जरा सा भी प्रवाह ना करते हुए महागठबंधन को छोड़कर भाजपा जो संघीय हैं उसके घर में जाकर बैठ गया । शरद यादव इसी लड़ाई को लेकर के नाम पद का मोरखाना किसी पल्लू बनने जा गिरे उन्होंने बिहार के 11 करोड़ जनता का विश्वास को बनाए रखने के लिए महागठबंधन को कायम रखा । इसके बावजूद सभापति ने शरद यादव एवं अली अनवर व्यवस्था को समाप्त कर तालिबानी रुक्का परिचय दिया है ।



तभी हम लोगों का रेल रोको प्रदर्शन हुआ आज ही शाम संध्या 5:00 बजे मसाल जुलूस चौक मधेपुरा से सुभाष चौक होते हुए कर्पूरी चौक तक जाएगी । वही एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया बाद में प्रधानमंत्री मोदी बिहार के मुख्यमंत्री सुशील कुमार का पुतला दहन किया जाएगा । गोपाल यादव नेता जदयू ने कहा जब तक केंद्र सरकार और राज्य सरकार को हरा नहीं सकेंगे तब तक हम लोगों का चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा ।कार्यकर्ताओं में भाग लिए पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छात्र जदयू गोपाल यादव प्रोफेसर शोभा कांत यादव पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी जदयू नेपाली रजक राजेंद्र यादव बृजेंद्र यादव जयकांत यादव रमेश कुमार गोविंद यादव जय किशोर यादव शिवनारायण सदा सतीश यादव एवं अन्य कार्यकर्ताओं के गुट ने भाग लिया ।

Post Bottom Ad

Pages