बीएनएमयू: अभाविप कार्यकर्ताओं ने विवि में की तालाबंदी - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 4 दिसंबर 2017

बीएनएमयू: अभाविप कार्यकर्ताओं ने विवि में की तालाबंदी

भूपेंद्र नारायण मंडल विवि. में सोमवार को एक आध नंबर से फेल किये  जाने के विरोध में बीसीए के छात्राओं ने प्रदर्शन किया. वहीं बीएड सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बीएड प्रवेश परीक्षा के परीक्षार्थियों ने जम कर हंगामा किया. बीएड के छात्रों का आरोप था कि अधिक नंबर रहने के बावजूद कम नंबर वाले छात्रों का नाम सूची में शामिल कर दिया गया है. इसके अलावे प्राइवेट कॉलेजों द्वारा मनमानी फीस लेने का छात्र विरोध कर रहे थे.



इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बीएड सत्र 2017-19 के नामांकन में गड़बड़ी, प्राइवेट कॉलेजों द्वारा फी में मनमानी करने एवं बीसीए के प्रकाशित रिजल्ट में आधे व एक अंक से छात्रों को फेल करने के खिलाफ विवि में तालाबंदी की. इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने हंगामा व प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि विवि द्वारा जारी की गयी बीएड नामांकन को लेकर तीसरी सूची में भारी धांधली व गड़बड़ी की गयी है. सूची में कम अंकों वाले छात्रों को सरकारी कॉलेज में नामांकन के लिए भेज दिया गया और अधिक अंक वाले छात्रों का खुलेआम कहना है कि आर्थिक रूप से शोषण किया जा रहा है.



इस मामले में अविलंब जांच करा कर नामांकन पर स्थित पूरी तरह स्पष्ट करने की मांग. इस अवसर पर नगर मंत्री शशि कुमार यादव ने कहा कि बीएड नामांकन तथा बीसीए के जारी रिजल्ट में विवि द्वारा भारी गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है. आखिर कैसे बीसीए के प्रकाशित रिजल्ट में मात्र आधे व एक जैसे कम अंकों से सैकड़ों छात्रों को फेल कर दिया गया. जबकि छात्रों का कहना है कि उन्होंने सभी प्रश्नों का उत्तर दिया है. पिछली बार भी ऐसी ही सैकड़ों छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन की मांग की थी और जब पुनर्मूल्यांकन हुआ तो सभी छात्र अच्छे अंकों से पास हुए. इससे स्पष्ट होता है कि विवि प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. विद्यार्थी परिषद विवि प्रशासन से मांग करती है दोनों विषयों पर जांच करते हुये छात्रों के भविष्य को अंधकारमय होने से बचाये अन्यथा विद्यार्थी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और चेतावनी देती है कि इस के खिलाफ पूरजोर आंदोलन करेगी. इस अवसर पर नगर संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत, नीतीश, नवीन, मनोज, सुमन, हिमांशु, रोहित, प्रमोद, रूपेश, विकास, अनुज, सतीश, राम कुमार, चंदन, जयंत, धनंजय, आशीष, प्रवीण, दिवाकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. अंत में विवि के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने समझा बुझा कर छात्रों को शांत किया और विवि को खुलवाया. 

Post Bottom Ad

Pages