संपादक-आर.के.झा
एआइएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष हर्ष वर्द्धन सिंह राठौर को अजय भवन पटना में एआइएसएफ राज्य परिषद ने एक मत से लगातार चौथी बार बीएनएमयू का एआइएसएफ प्रभारी चूना गया. इससे पूर्व राठौर लगातार तीन बार से विवि प्रभारी रहे हैं. 2007 में एआइएसएफ के सदस्या बने राठौर ने 2008 से टीपी कॉलेज इकाई अध्यक्ष के रूप छात्र राजनीति की शुरूआत की और उसके बाद लगातार सक्रिय रहते हुये राज्य नेतृत्व के मजबूत हिस्सा है.
एआइएसएफ विवि प्रभारी के अलावा एआइएसएफ राज्य उपाध्यक्ष राठौर को सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, खगड़िया, किशनगंज के प्रभारी की बनाये गये हैं. ये अब तक की राठौर को सबसे बड़ी जवाबदेही है. एआइएसएफ के विवि प्रभारी राठौर को बनाये जाने पर एआइएसएफ टीपी कॉलेज इकाई ने हर्ष व्यक्त किया है. कॉलेज इकाई के सचिव हिमांशु राज और अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि ये गौरव की बात है कि राठौर टीपी कॉलेज से छात्र राजनीति की शुरूआत कर आज यहां तक पहुंचे है जो एआइएसएफ में संघर्ष की मिशाल है.
वहीं लगातार चौथी बार विवि प्रभारी की जिम्मेदारी व अन्य जिलों में जवाबदेही मिलने पर एआइएसएफ नेता राठौर ने कहा कि ये बड़ी जवाबदेही और चुनौती है जिसे वे हर सतर पर निभाने को तत्पर रहेंगे. इस जवाबदेही के लिए राठौर ने एआइएसएफ बिहार के नये प्रभारी व पूर्व राष्ट्रीय महासचिव बिजेंद्र केसरी, राज्य सचिव सुशील व राज्य अध्यक्ष परवेज आलम सहित राज्य परिषद को धन्यवाद दिया है. वहीं राठौर को इस जवाबदेही मिलने पर राठौर की मां प्रभावती व पिता तेजप्रताप सिंह, एआइएसएफ सहरसा के छात्र नेता मोनू कुमार सहित संगठन के अन्य प्रतिनिधियों ने बढ़ाई दी है.
एआइएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष हर्ष वर्द्धन सिंह राठौर को अजय भवन पटना में एआइएसएफ राज्य परिषद ने एक मत से लगातार चौथी बार बीएनएमयू का एआइएसएफ प्रभारी चूना गया. इससे पूर्व राठौर लगातार तीन बार से विवि प्रभारी रहे हैं. 2007 में एआइएसएफ के सदस्या बने राठौर ने 2008 से टीपी कॉलेज इकाई अध्यक्ष के रूप छात्र राजनीति की शुरूआत की और उसके बाद लगातार सक्रिय रहते हुये राज्य नेतृत्व के मजबूत हिस्सा है.
एआइएसएफ विवि प्रभारी के अलावा एआइएसएफ राज्य उपाध्यक्ष राठौर को सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, खगड़िया, किशनगंज के प्रभारी की बनाये गये हैं. ये अब तक की राठौर को सबसे बड़ी जवाबदेही है. एआइएसएफ के विवि प्रभारी राठौर को बनाये जाने पर एआइएसएफ टीपी कॉलेज इकाई ने हर्ष व्यक्त किया है. कॉलेज इकाई के सचिव हिमांशु राज और अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि ये गौरव की बात है कि राठौर टीपी कॉलेज से छात्र राजनीति की शुरूआत कर आज यहां तक पहुंचे है जो एआइएसएफ में संघर्ष की मिशाल है.
वहीं लगातार चौथी बार विवि प्रभारी की जिम्मेदारी व अन्य जिलों में जवाबदेही मिलने पर एआइएसएफ नेता राठौर ने कहा कि ये बड़ी जवाबदेही और चुनौती है जिसे वे हर सतर पर निभाने को तत्पर रहेंगे. इस जवाबदेही के लिए राठौर ने एआइएसएफ बिहार के नये प्रभारी व पूर्व राष्ट्रीय महासचिव बिजेंद्र केसरी, राज्य सचिव सुशील व राज्य अध्यक्ष परवेज आलम सहित राज्य परिषद को धन्यवाद दिया है. वहीं राठौर को इस जवाबदेही मिलने पर राठौर की मां प्रभावती व पिता तेजप्रताप सिंह, एआइएसएफ सहरसा के छात्र नेता मोनू कुमार सहित संगठन के अन्य प्रतिनिधियों ने बढ़ाई दी है.