संपादक-आर.के.झा
जिला मुख्यालय स्थित शिवनंदन प्रसाद मंडल विवि महाविद्यालय में सोमवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच मधेपुरा के कार्यसमिति की एक बैठक संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रो श्यामलकिशार यादव ने की. विचार मंच के सचिव डा आलोक कुमार ने बताया कि महान समाजवादी नेता, स्वाधीनता सेनानी एवं पूर्व सांसद भूपेंद्र नारायण मंडल की 114 वीं जयंती भव्य स्तर पर आयोजित की जायेगी. जयंती समारोह में समाजवादी विचारधारा से जुड़े विचारकों को आमंत्रित किया जायेगा.
बैठक के अंत में विचार मंच के संस्थापक सदस्य हरिनंदन प्रसाद यादव, जाने माने समावादी नेता व पूर्व मंत्री भोला प्रसाद सिंह, भूपेंद्र बाबू के कनिष्ठ सुपुत्र एवं सामाजिक नेता शशिशेखर यादव और इतिहासवेता प्रो प्रमोद चंद के देहावसान पर एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बैठक में डा केके मंडल, पूर्व प्रतिकुलपति भागलपुर विवि, दीनेश प्रसाद यादव, इंद्रकांत चौधरी, लोक अभियोजक, प्रो सच्चिदानंद, पूर्व प्रधानाचार्य टीपी कॉलेज, प्रो शचींद्र, परमेश्वरी यादव, डा अरूण कुमार, सत्यजीत यादव, प्रधानाचार्य, विवि महासचिव ई महेंद्र नारायण मंडल और रंगकर्मी विकास कुमार उपस्थित थे.
जिला मुख्यालय स्थित शिवनंदन प्रसाद मंडल विवि महाविद्यालय में सोमवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच मधेपुरा के कार्यसमिति की एक बैठक संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रो श्यामलकिशार यादव ने की. विचार मंच के सचिव डा आलोक कुमार ने बताया कि महान समाजवादी नेता, स्वाधीनता सेनानी एवं पूर्व सांसद भूपेंद्र नारायण मंडल की 114 वीं जयंती भव्य स्तर पर आयोजित की जायेगी. जयंती समारोह में समाजवादी विचारधारा से जुड़े विचारकों को आमंत्रित किया जायेगा.
बैठक के अंत में विचार मंच के संस्थापक सदस्य हरिनंदन प्रसाद यादव, जाने माने समावादी नेता व पूर्व मंत्री भोला प्रसाद सिंह, भूपेंद्र बाबू के कनिष्ठ सुपुत्र एवं सामाजिक नेता शशिशेखर यादव और इतिहासवेता प्रो प्रमोद चंद के देहावसान पर एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बैठक में डा केके मंडल, पूर्व प्रतिकुलपति भागलपुर विवि, दीनेश प्रसाद यादव, इंद्रकांत चौधरी, लोक अभियोजक, प्रो सच्चिदानंद, पूर्व प्रधानाचार्य टीपी कॉलेज, प्रो शचींद्र, परमेश्वरी यादव, डा अरूण कुमार, सत्यजीत यादव, प्रधानाचार्य, विवि महासचिव ई महेंद्र नारायण मंडल और रंगकर्मी विकास कुमार उपस्थित थे.